Uncategorized
सुहाना-खुशी नहीं, आराध्या हैं असली स्टार
आराध्या की परफॉर्मेंस से प्रभावित यूजर्स की प्रतिक्रिया
मुंबई । अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनके बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। दूसरी तरफ ऐसे भी दावे किए गए कि अमिताभ बच्चन ने बहू ऐश्वर्या को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। हाल ही में ऐसी भी खबरें आईं कि पति अभिषेक का घर छोड़कर ऐश्वर्या अपनी मां के पास चली गई हैं। इन खबरों ने ऐश्वर्या-अभिषेक के फैंस को निराश कर रखा था। लेकिन, आराध्या बच्चन के स्कूल के एनुअल फंक्शन में शुक्रवार को पूरा बच्चन परिवार साथ नजर आ रहा है। पिछली बार पूरा बच्चन परिवार अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर पर साथ नजर आया । जिसमें से एक ईवेण्ट आराध्या की परफॉर्मेंस का भी था। वीडियो में आराध्या एक स्किट में परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। जिसे देखने के बाद फैंस ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली बेटी से काफी खुश हैं। वीडियो देखने के बाद ऐश्वर्या-अभिषेक के फैंस का कहना है कि‘आराध्या एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनेंगी।’कई यूजर्स ने तो आराध्या की तुलना शाहरुख खान की बेटी सुहाना और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर से किया है, जिन्होंने हाल ही में द आर्चीज से अपना डेब्यू किया है। लोगों का कहना है कि आराध्या सुहाना खान और खुशी कपूर से अच्छी एक्ट्रेस बनेंगी।
आराध्या की डायलॉग डिलीवरी फैंस को काफी पसंद आई। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए स्टारकिड की तारीफ में दावा किया कि वह बड़ी होकर बेहतरीन एक्ट्रेस बनेंगी। यूजर्स का कहना था कि आराध्या के एस्सप्रेशन्स से लेकर डायलॉग डिलीवरी सबने साबित कर दिया कि वह बच्चन परिवार से हैं। नाटक में उनके किरदार ने फैंस को ‘मेलफिशिएंट’ में ऐश्वर्या की आवाज याद दिला दी। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘आखिरकार आराध्या का माथा दिख ही गया।’
इस इवेंट से सामने आए वीडियो में आराध्या बच्चन का माथा की खूब चर्चा हुई। आराध्या ने इस नाटक में बिना बैंग्स वाला हेयरस्टाइल किया था। उन्होंने अपने बालों को ऊंचे जूड़े में बांधा था। जिससे उनका माथा साफ नजर आ रहा था। ये पहली बार था जब आराध्या का माथा लोगों को नजर आया होगा। आराध्या जब बच्ची थीं, तब से फैंस ने उन्हें बैंग्स वाली हेयरस्टाइल के साथ ही देखा है।