Uncategorized
सुनील आचार्य को रेल मंत्रालय द्वारा, पुनः किया गया जेड आर यू सी सी मेंबर नियुक्त
गुना। सुनील आचार्य को रेल मंत्रालय द्बारा जैड आर यू सी सी मेम्बर बनाया गया इसी क्रम में हमने नव निर्वाचित जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य से हमने बात की सुनील आचार्य ने बताया कि वर्ष 2021 से 2023 तक के लिए मुझे भोपाल मंडल और जवलपुल जोन के शीर्ष अधिकारियो ने अपना विश्वास जता कर इस पद के लिए मुझे चुना था जिसे मैने अपनी पूरी ताकत से उक्त पद का निर्वाह करने का प्रयास किया था हर संभव कोशिश की थी कि रेल यात्रियो की सुविधाये स्टेशनो पर आम यात्रियो को मिल सके 95/: कार्य आम रेल यात्रियो के हित में पूर्ण हुये जवलपुर जोन में जिंहे मैने जोन के स्टेशनो पर जाकर भृमण किया था और उसी दोरान मुझे रेल यात्रियो ने ज्ञापन और पत्रो द्बारा लिखकर कर दिया था चाहे वह गाडियो के ठहराव को लेकर हो या आम रेल यात्रियो की परेशानियो को लेकर हो उन्हे पूरा करवाने में सफल हुआ मेरी कोशिश रही है है कि आम रेल यात्रियो को रेल प्रशासन से मिलने बाली सुविधा पूर्ण मिले जैसे कैंटीनो से विक्रय किया जाने बाला सामान खुदरा मूल्य पर मिले जैसे पानी का बाटल 15 रूपये , कोल्डिर्क 40 रूपये आदि उन विक्रय बस्तुओ का बिल मिले यह रेल प्रशासन की सुविधाओ को सुचारू रूप से चलने के लिए स्टेशनो पर जाकर स्थानीय संबधित रेल अधिकारियो के सहयोग से पूरा करने का प्रयास किया गया है कि रेल यात्रियो को असुविधा न हो इसी प्रकार रेल यात्रियो को रेल सुविधाओ को बेहतर और समय पर रेल गाडियो के चलाने के प्रयास किये गये केवल गुना बीना लाइन की लाइफलाइन चलाने में असफल रहा क्यो कि उक्त गाडी कोबहाली को लेकर सियासत धारियो का हाथ रहा एसा बताया जिंहे आने बाले समय में उसका उत्तर मिलेगा क्यो इन तीन वर्षो में गुना बीना लाइन की लाइफलाइन न चलने से सैकडो छात्र छात्राओ की पढाई वंचित रही है सैकडो घरो के लोगो की मजदूरी छीनी है ये लोग कभी मांफ नही करेंगे मेरा इन दो वर्षो में पूर्ण प्रयास रहा है कि जवलपुर जोन ही नही अन्य जोन के रेल यात्रियो को पूर्ण रेल सुविधाये मिल सके बिना किसी स्वार्थ के पिछले 20 वर्षो से रेल यात्रियो की सेवा कर रहा हूं जिसे देख मुझे पहले डी आर यू सी सी मेम्बर भोपाल का बनाया गया और 31 अगस्त 2022 को जैड आर यू सी सी मेम्बर जवलपुर बनाया गया जहां मेने जवलपुर जोन के रुठियाई, राधोगढ चाचोडा पचौर, व्यावरा , सांरगपुर, कुंभराज विजयपुर, बारां अटरू कोटा शिवपुरी, बदरवास, लुकवासा, कोलारस, शाढोरा पगारा, अशोकनगर, मुंगावली, बीना, भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी, इटारसी जवलपुर लाइन के स्टेशनो का भृमण किया हर स्टेशन पर उतर कर यात्रियो की परेशानियो को सुना हर स्टेशन के केंटीनो को परखा यात्रियो को खुदरा मूल्य पर वस्तुओ को विक्रय और बिल देने के लिए कहा रेल के मांपदंडो के अनुसार कुछ स्थानीय परेशानियो को संबंधित अधिकारियो को फोन पर निवेदन कर पूर्ण करवाया इस प्रकार से 31 जनवरी को मेरा पूर्ण समय हो गया था उसके बाद मुझे 4 मार्च को पत्र प्राप्त हुआ कि रेल मंत्रालय द्बारा मुझे पुनः जैड आर यू सी सी मेम्बर चुन लिया गया है जिस पर सुनील आचार्य ने रेल मंत्रालय के सभी शीर्ष पदाधिकारियो को रेल मंत्री माननीय अश्विनी वैष्णव जी का, देश के यश्सवी प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का हमारे क्षेत्र के लाडले लग्नशील श्रीमंत महाराज साहब जिंहोने मुझ पर भरोसा कर पुनः यह कार्य करने के लिए चुना,जवलपुर जोन के सभी रेल यात्रियो के सहयोग के लिए आप सभी का कोटि कोटि आभार में पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि विना किसी स्वार्थ के पूर्ण ईमानदारी से रेल यात्रियो के हित में पुनः कार्य करूंगा ।