Uncategorized

सुर मालिका डॉ शहनाज ख़ान को मिला भारत भूषण अवार्ड 2023

ग्वालियर । भोपाल मध्य प्रदेश में भारत भूषण सम्मान 2023 बीते रोज भोपाल मध्य प्रदेश में सुर मालिका डॉ शहनाज़ ख़ान को दिया गया डॉ शहनाज़ लखनऊ की नमकीन कलाकार हैं यह सम्मान डॉ शहनाज़ को उनकी किताब लेखन के लिए दिया गया। इससे पूर्व भी महात्मा गांधी नोबेल पीस अवॉर्ड 2023 उनकी किताब लेखन के लिए उनको दिया जा चुका है। डॉ शहनाज़ को इससे पूर्व भी लगभग 80 सम्मान उनके गायन प्रतिभा के लिए मिल चुके हैं।

सुर मलिका शहनाज़ ख़ान सबसे कम उम्र की कलाकार हैं जो एक साथ गायन की तीन विधाओं ग़ज़ल ,भजन ,गीत आई सी सी आर( भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद) से पास है । शहनाज़ नेशनल लेवल की कलाकार होने के साथ-साथ वह वर्स्टाइल सिंगर भी हैं । शहनाज़ के सुगम संगीत पर आधारित कई एल्बम मार्केट में है। गीत, ग़ज़ल ,भजन, अवधी ,भोजपुरी ,फिल्मी, सूफ़ी गीत सभी प्रकार की गायकी में शहनाज़ को महारत हासिल है ।शहनाज ने संगीत में पी एच डी ,डि लीट और भी कई डिग्री डिप्लोमा हासिल किए हैं।

Related Articles