Uncategorized
सुरेश सोनी की मप्र में सक्रियता चर्चाओं में
भोपाल । अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य एवं पूर्व सह सरकार्यवाह रहे सुरेश सोनी एक बार फिर मप्र की सियासत में सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं। वे भोपाल में शिवाजी नगर स्थित ‘नदी का घर’ में डेरा डालकर मप्र की भाजपाई राजनीति के सूत्रधार बनने लगे हैं। हाल ही में सुरेश सोनी से मप्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव , मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। इन मुलाकातों को नए सीएम डा.मोहन यादव की नियुक्ति से लेकर मंत्रिमंडल विस्तार से जोडक़र देखा जा रहा है।
भाजपा सूत्रों के अनुसार सुरेश सोनी की मप्र की भाजपाई राजनीति में सक्रियता को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है। न ही संघ की ओर से उन्हें इसका कोई अभी दायित्व सौंपा गया है और न ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से मप्र भाजपा के आंतरिक मामलों को सुलझाने का उन्हें जिम्मा दिया गया है। हम बता दें कि सुरेश सोनी जब मध्यप्रदेश में संघ और भाजपा के बीच समन्यवय के काम देखते थे तब से सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र सिंह तोमर उनके करीबी हुआ करते थे। मध्यप्रदेश की राजनीति में उनका खासा दखल होता था। भाजपा के आंतरिक मामलों में अति सक्रियता के कारण राजनीतिक हलकों में तब यह भी कहा जाता था कि सुरेश सोनी भाजपाईयों से भी ज्यादा भाजपाई हैं। उन्होंने की सियासत से दूरी बना ली थी, या कहें संघ ने उन्हें संघ के सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया था। इसके बावजूद वो अपने करीबियों के लगातार संपर्क में रहे। डॉ. मोहन यादव के सीएम बनने के बाद फिर से समीकरण बदले हैं। वे फिर मप्र की भाजपाई राजनीति में अप्रत्यक्ष पावर सेंटर बन रहे हैं। हालांकि संघ से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सुरेश सोनी भोपाल में कुछ बैठकों के सिलसिले में आए हैं। भाजपा के आंतरिक मामलों से उनका सरोकार नहीं है।