Uncategorized

लोकसभा चुनाव को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र की प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने पदाधिकारी को दायित्व सौंपे


भोपाल। लोकसभा चुनाव तथा बूथ विजय अभियान के तहत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रबंधन समिति का शुक्रवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निजी कार्यालय एमआईजी में गठन किया गया जिसकी बैठक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत बैठक ली। बैठक में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंच जाए हर पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन करें तो लोकसभा चुनाव में हम नया इतिहास रचेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने बूथ पर पार्टी का काम करें क्योंकि बूथ ही वह इकाई है जिस पर पूरा चुनाव होता है हर कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी अपने-अपने बूथ पर कम करें ताकि हम यह लोकसभा चुनाव भारी मतों से जीत सके सुरखी विधानसभा प्रभारी डॉ वीरेंद्र पाठक ने सभी पदाधिकारी को उनके दायित्व सौंपते हुए उनके कार्यों की जानकारी दी। प्रबंधन समिति की बैठक में मुख्य रूप से सुखदेव मिश्रा, अरविंद सिंह टिंकू राजा, रामेश्वर नामदेव, ज्वाला खटीक, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, अनिल पीपरा, मनीष गुरू, विनोद ओसवाल, धीरज सिंह ठाकुर, गोविंद दुबे, नरेन्द्र अहिरवार, श्रीकांत खत्री, राघव कुसुमगढ़, रामजी राजपूत, गुड्डा शुक्ला, गब्बर सिंह ठाकुर, योगेश गोलू पड़रई, बृजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित सभी प्रबंधन समिति के पदाधिकारी शामिल रहे।

Related Articles