Uncategorized
फोटोग्राफी और वॉल पेंटिंग से रंगमय हुआ एस.वी. पॉलिटेक्निक कॉलेज केंपस
भोपाल । मानवीय भावनाओं की अभिव्यक्ति के पुरातन एवं नवीनतम साधन का अद्भुत संयोग आज सरदार वल्लभभाई पॉलिटेक्निक कॉलेज के वार्षिकोत्सव अमृत 2024 में देखने को मिला। जहां एक ओर स्टूडेंट ने अभिव्यक्ति के नवीनतम साधन फोटोग्राफी के माध्यम से अपने आप को व्यक्त किया वहीं दूसरी ओर स्टूडेंट का एक ग्रुप भारतीय सिनेमा के विकास विषय पर कॉलेज की दीवारों को रंग रहा था।
कैंडिड फोटोग्राफी विषय में फर्स्ट पोजीशन फिल्म टेक्नोलॉजी विभाग के अथर्व केसरवानी ने प्राप्त की। अथर्व ने भगवान शिव और पार्वती के अद्भुत रूप में देवी और देवताओं के भावनात्मक जीवन को दर्शाया है। भगवान शिव के दिव्य भाव और पार्वतीजी की सौंदर्य से यह अद्वितीय छवि नटरंगी आकर्षण के साथ धार्मिक संदेश को उजागर करती हुई, दर्शकों का मन मोह लेती है।
विशेष शर्मा द्वारा विजयादशमी के अवसर पर होने वाले सिंदूर खेला के दौरान ली गई तस्वीर में एक महिला को खप्पर लेकर भक्तिमय हो कर नृत्य करते दिखाया गया है। ये तस्वीर कालीबाड़ी में ली गई है। विशेष शर्मा ने सेकंड पोजीशन हासिल की। सिविल डिपार्टमेंट के फर्स्ट ईयर के छात्र सैयद शाहबाद अली ने थर्ड पोजिशन प्राप्त की।
फोटोग्राफी कंपटीशन के दूसरे सब्जेक्ट ब्यूटी आफ भोपाल में कांटे की टक्कर रही। फिल्म टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के *सौरभ चौरसिया* ने राजा भोज सेतु के नाइट शॉट में खूबसूरत रिफ्लेक्शन को कैप्चर करते हुए सभी को इंप्रेस करते हुए फर्स्ट पोजीशन प्राप्त की, सैयद शाहबाज अली ने सेकंड और मोहम्मद अजहर खान ने थर्ड पोजिशन हासिल की।
फोटोग्राफी के तीसरे सब्जेक्ट *एस.वी.पॉलिटेक्निक एट ए ग्लांस* में *शोभित पाराशर* फर्स्ट और सैयद शाहबाज अली सेकंड पोजीशन पर रहे।
मानव सभ्यता ने आदिकाल से ही अभिव्यक्ति के साधन के रूप में पत्थरों और गुफाओं की दीवारों पर चित्रकारी को अपनाया है और आज भी इसका क्रेज हमें वॉल पेंटिंग के रूप में दिखता है। एस.वी. पॉलिटेक्निक में भी वॉल पेंटिंग एक्टिविटी में स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर पार्टिसिपेट किया।
ग्रुप क्र.1 में मैकेनिकल विभाग के स्टूडेंट चित्रांश मेहर, हर्षित यादव, विशाल पवार, भरत साहू ने बॉलीवुड के जाने माने डायलॉग को मीम्स के रूप में पेंट किया।
ग्रुप क्रमांक 2 के विशाल कुमार, रघु ठाकुर, पर्णेश और तेजस्विनी सिंह ने भारतीय सिनेमा का मील का पत्थर कही जाने वाली फिल्म मदर इंडिया के दृश्य को पेंट किया।
ग्रुप क्र. 3 में इलेक्ट्रिकल विभाग के दीपक उपाध्याय, अर्षल खान, आयुष नामदेव और हर्ष कुमार ने अमिताभ बच्चन की जानी मानी फिल्म कुली और कन्नड़ फिल्म के सुपर स्टार यश की फिल्म K.G.F. के दृश्य को पेंट किया।
ग्रुप क्र. 5 में फार्मेसी विभाग की अंजना धाकड़ और दीपक कुमार चौधरी ने 1955 की प्रसिद्ध फिल्म श्री 420 के पोस्टर को वॉल पेंट किया। ग्रुप क्र. 6 में मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट के विद्यार्थी यास्मीन शेख और उमा चौहान ने ब्लैक एंड व्हाइट रील कैमरा के द्वारा भारतीय नृत्य के दृश्य को दर्शाया। ग्रुप क्रमांक 7 में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की विद्यार्थी डोली माकोड़े, खुशी माकोड़े, मोहिनी साहू और अदिति श्रीवास्तव ने चलचित्र में उपयोग होने वाला रील कैमरा , क्लैपर बोर्ड ,कैमरा रील आदि को दर्शाया। ग्रुप क्र. 8 के अनुज द्विवेदी, प्रतीक तिवारी और मोहित मालवीय ने वॉल पेंटिंग के माध्यम से थियेटर को पेंट किया। ग्रुप क्रमांक 9 की स्टूडेंट वैशाली यादव और मदीहा असरारी ने भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म 1913 की राजा हरिश्चंद्र के पोस्टर को दर्शाया। ग्रुप क्रमांक 10 की स्नेहलता, भीष्म प्रताप सिंह, श्रद्धा और हर्षित राय ने फिल्म स्टूडियो एवम उसमे उपयोग होने वाले उपकरणों को पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया। ग्रुप क्रमांक 11 के पायल ईवने, काजल सिंह, दिव्या लोधी और अनुज बारोडे, ग्रुप क्रमांक 12 के आयुष प्रजापति और अमित शाक्य , ग्रुप क्रमांक 13 के शिफ्तेन खान महक शर्मा, यथार्थ दुबे और स्नेहा दधोरे , ग्रुप क्रमांक 14 की पूजा सोनी और पारुल चौरसिया, ग्रुप क्रमांक 15 की मरियम, ग्रुप क्रमांक 17 के दीपिका राय, सपना डोंगरे, नेहा परमार और श्वेता मेवाड़ा योगिता, फातिमा और मोहम्मद अजहर खान और ग्रुप क्रमांक 18 की कनिष्का शर्मा, खुशी रजक, खुशी सोनी और आशी गुप्ता और ग्रुप क्रमांक 16 के यशराज सिंह और हार्दिक ने मुग़ल-ए-आजम फिल्म के मधुबाला के आईकॉनिक पोर्ट्रेट को ब्लैक एंड व्हाइट मीडियम में प्रेजेंट किया और बाजीराव मस्तानी के पोस्टर को वॉल पेंट करते हुए भारतीय सिनेमा की यात्रा को प्रकट किया। ग्रुप क्रमांक 19 में इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग के सूर्यांश गुप्ता, लक्ष्य पटेल, सत्यम मेवाड़ा और आयुष शर्मा ने श्री 420 मूवी की शूटिंग का बिहाइंड द सीन बनाया।