Uncategorized

टी20 विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

एंटीगा । दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टी20 विश्व कप के पहले सुपर 8 मुकाबले में मेजबान टीम वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी है। बारिश से प्रभावित इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाये। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम को डकवर्थ नियम के अनुसार 17 ओवर में 123 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने पांच गेंद शेष रहते हुए सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीत कर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शाई होप पहली ही गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद काइल मेयर्स ने 35 रन बनाए जबकि निकलस पूरन 3 गेंदों में ही एक रन बनाकर आउट हो गये। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने 42 गेंदों पर सबसे अधिक 52 रन बनाए जबकि आंद्रे रसेल ने 15 रन बनाए। वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरैज शम्सी ने 3 विकेट लिए।
इसके बादा लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। दोनों ही बल्लेबाज शुरुआत में ही पेवेलियन लौट गये। क्विटन डिकॉक 12 रन जबक रीजा हैंडरिक्स पहली ही गेंद पर पूरन का शिकार बने। इसके बाद बारिश आ गई जिसके बाद टीम को मिला लक्ष्य कर करके 123 रन कर दिया गया।
कप्तान एडेन मार्कराम भी 18 बनाकर आउट हो गये। हेनरिक क्लासेन ने 22 रन बनाकर टीम को संभाला जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 29 रन बनाये। डेविड मिलर केवल 4 रन ही बना पाये। अंतित ओवर में दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। ऐसे में मार्को यानसेन ने पहली गेंद पर ही छ्क्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने 3, आंद्रे रसेल ने 2 और अल्जारी जोसेफ ने भी इतने ही विकेट लिए। इस मैच में मिली हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम का टी20 विश्व कप में सफर समाप्त हो गया।

Related Articles