Uncategorized
तड़वियों का ‘‘तड़वी सम्मेलन’’ जिला पुलिस झाबुआ द्वारा आयोजित
भोपाल । पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक भवन में जिला झाबुआ के तड़वियों का ‘‘तड़वी सम्मेलन’’ जिला पुलिस झाबुआ द्वारा आयोजित करवाया गया । उक्त सम्मेलन में मुख्य प्रवक्ता एवं विशेष अतिथि के रूप में डॉ. प्रभू नारायण मिश्र, Professor of Management, Institute of Management Studies, Devi Ahilya University, Indore मौजूद रहे ।
इसके अतिरिक्त सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारीगण एवं जिले के समस्त सम्माननीय तड़वी लगभग 400 उपस्थित रहे ।
सम्मेलन के दौरान डॉ. प्रभू नारायण मिश्र द्वारा जिले में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज, दापा, जादू-टोना, अंध विश्वास, भांजगड़ी प्रथा, बाल विवाह आदि विषयों पर अपने प्रखर व्याख्यान से, इन कुरीतियों से निजात पाए जाने के उपायों के संबंध में अवगत करवाया गया । साथ जिले के तड़वियों एवं ग्रामीणजनों द्वारा भी डॉ. मिश्र से अपने समाज की बुराइयों एवं कठिनाइयों से अवगत करवाया । इस पर डॉ. प्रभू नारायण मिश्र द्वारा ग्रामीणों को शराब पीने से होने वाले नुकसान एवं प्रभाव के संबंध में विस्तृत रूप से समझाया गया तथा सभी उपस्थित तड़वियों एवं ग्रामीणजनों को इन सामाजिक कुप्रथाओं एवं बुराइयों को दूर किए जाने का ‘‘संकल्प’’ दिलवाया गया । सभी ग्रामीणजनों द्वारा एक स्वर में पूरे हॉल को गूंजायमान करते हुए डॉ. मिश्र जी के ‘‘संकल्प’’ को दोहराया गया ।
अंत में पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा डॉ. प्रभू नारायण मिश्र को झाबुआ जिले की आम जनता के लिए अपना अमूल्य समय दिए जाने एवं अविस्मरणीय व्याख्यान के लिए जिला पुलिस झाबुआ की ओर धन्यवाद प्रेषित किया जाकर झाबुआ जिले की संस्कृति का प्रतीक “Momento” भेंट किया गया ।