Uncategorized
तनुज कल करेंगे गर्लफ्रेंड तान्या जैकब के साथ शादी
फिल्म अभिनेत्री रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज
मुंबई । फिल्म स्टार तनुज विरवानी कल अपनी गर्लफ्रेंड तान्या जैकब के साथ शादी करने जा रहे हैं। तनुज अभिनेत्री रति अग्निहोत्री के बेटे है। तनुज ने अपने इस नए सफर के बारे में खुलकर बातचीत की।
हमारी शादी 25 दिसंबर को है लेकिन उससे जुड़ी जितनी भी सेरेमनी हैं वो हम 24 तारीख को करेंगे जिसकी तैयारी हमने शुरू कर दी है। दरअसल, हमने किसी वेडिंग प्लानर या एजेंसी को हायर नहीं किया है। जो भी फंक्शन हैं,हम परिवार वाले खुद उसका पर्सनली अरेंजमेंट देख रहे हैं। फिर चाहे वो मेहमानों को न्योता देना या फिर डेकोरेशन, हर छोटी सी छोटी बातों का ख्याल हम खुद रख रहे हैं।
थोड़ा स्ट्रेस्फुल है लेकिन एन्जॉय भी खूब कर रहे हैं।24 तारीख को हमने क्रिसमस थीम के इर्द-गिर्द फंक्शन प्लान किया है जिसमें बॉलीवुड म्यूजिक बजेगा, खूब सारे गेम्स खेले जाएंगे, दोनों परिवार एक-दूसरे से इंटरैक्ट करेंगे इत्यादि। हमने एक रेट्रो परफॉरमेंस भी रखा है जिसमे मां के पुरानी फिल्मों के गाने पर थिरकेंगे। मेरे पापा पहली बार स्टेज पर सोलो परफॉर्म करने वाले हैं।हम सभी उनके डांस को देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। वहीं, दूसरे दिन 25 तारीख को बारात, फेरे, लंच और शाम में रिसेप्शन होगा।
लोनावला में हमारा एक फार्महाउस है जिसमें हम तकरीबन 150 गेस्ट को बुलाएंगे। सच कहूं तो हम मुंबई में एक फैंसी और लैविश शादी रखकर, 500 लोगों को बुला सकते थे लेकिन वो किसी सर्कस या मेला से कम नहीं लगता। मेरी और तान्या की ऐसी पर्सनालिटी बिलकुल नहीं हैं। हम दोनों काफी प्राइवेट व्यक्ति हैं।तान्या और मैं एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। मैं उनसे एक दशक पहले मिला था जब वह मुंबई में थीं। हमारे परिवार भी एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं। यहां तक कि जब तान्या वापस सिंगापुर चली गईं, तब भी हम संपर्क में रहे।