Uncategorized

पीएम मोदी की सभा में एक लाख भीड़ जुटाने का लक्ष्य

2 अक्टूबर को पीएम मोदी आएंगे ग्वालियर

भोपाल । वधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन पीएम मोदी का ग्वालियर में आगमन होगा। वहीं पीएम मोदी की सभा में एक लाख लोगों को जुटाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा प्रदेश में प्रधानमंत्री का आना मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए प्रसन्नता की बात है। यहां वे नई सौगात लेकर आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी तैयारी में जुट गए है। वहीं मेला मैदान में पीएम मोदी की सभा होगी। जिसमें एक लाख लोग शामिल होंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के दौरे की हो रही तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अधिकारियों से समीक्षा की। पुलिस ने ट्रैफिक और पार्किंग प्लान तैयार कर लिया है। आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से फोर्स ग्वालियर आएगा। वहीं एसपीजी की टीम ने भी ग्वालियर में डेरा डाला है। मेला मैदान में होने वाली पीएम मोदी की सभा में एक लाख लोग जुटाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिसके लिए 1600 बसें और 3250 छोटे वाहनों को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी से उन्हें लाया जाएगा। वहीं हर जिले की बस को अलग रंग का कलर कोड दिया गया है।
नई सौगात लेकर आएंगे पीएम
पीएम मोदी के ग्वालियर दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर और जबलपुर में वे नई सौगात लेकर आएंगे। मध्य प्रदेश का विकास होगा और प्रदेश पर उनकी नजर बनी रहेगी तो मध्य प्रदेश और तीव्र गति से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा मैं उनके आगमन का हृदय से स्वागत करता हूं। यशोधरा राजे के विधानसभा चुनाव न लडऩे की मंशा वाली चि_ी को लेकर कहा- चि_ी मैंने अभी देखी नहीं है, जब देखूंगा तभी इस मसले पर कुछ कह पाऊंगा। वहीं कांग्रेस द्वारा इस बार का विधानसभा चुनाव युवा वर्सेस वरिष्ठ बताने को लेकर कहा कांग्रेस में कुछ बचा नहीं है कांग्रेस मुद्दाविहीन है, इसलिए इधर-उधर की बातें करती हैं। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस बताएं की 10 साल केंद्र सरकार में रह कर उन्होंने क्या किया? 2003 से पहले मध्य प्रदेश की सरकार में रहे तब उन्होंने क्या किया? कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। इस पर युवा खत्म हो गए हैं उस पर कुछ और खत्म हो गया है। ये यही बोलती रहती है। भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है हम लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विधानसभा चुनाव लडऩे को लेकर कहा टिकट का चयन चुनाव समिति करती है व्यक्ति नहीं करता है।

Related Articles