शिक्षिका ने फोड़ी 4 साल के मासूम की आंख
शाहजहांपुर । शाहजहांपुर में महिला टीचर ने 4 साल के बच्चे को छोटी सी गलती पर पीट दिया। बच्चे ने खेल-खेल में महिला टीचर की कार पर स्क्रैच कर दिया, जिससे टीचर को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बच्चे को थप्पड़ मार कर पिटाई कर दी। इससे बच्चे की एक आंख की रोशनी चली गई। 4 साल के सौरभ कुमार के मां-बाप ने बताया कि निगोही ब्लॉक के हरसेली गांव में वह अपने भाई के स्कूल में गया हुआ था वहां पर उसने खेल-खेल में टीचर की कार पर स्क्रैच मार्क कर दिया। यह घटना 27 जनवरी की है, जिसके तहत पुलिस ने श्रुति सिंह नामक टीचर के खिलाफ 4 मई को एफआईआर दर्ज की है। निगोही पुलिस स्टेशन के एसएचओ धनंजय सिंह ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच और फिजिकल जांच में यह बात सामने आई है कि गार्जियन की तरफ से लगाए गए आरोप सही हैं। सीएमओ ने बच्चे की शारीरिक की जांच की है। डॉक्टर ने पिटाई की वजह से बच्चे की बाईं आंख की रोशनी चले जाने की बात बताई है। हालांकि हमें अभी स्कैन की डिटेल के साथ सप्लिमेंट्री मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद ऐक्शन लिया जाएगा। बच्चे के मां बाप दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। मां लीलावती ने बातचीत में बताया कि जब टीचर श्रुति सिंह ने मेरे बच्चे की पिटाई की, उसके बाद उसकी बाएं आंख में सूजन आ गई थी। हमें लगा कि एक-दो दिन में ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब हमने टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उसके बाद बच्चे को देखने में दिक्कत होने लगी तो हम उसे पहले पीलीभीत में डॉक्टर के पास ले गए और फिर लखनऊ ले गए। लीलावती ने बताया कि लखनऊ में डॉक्टर ने जांच के बाद बाईं आंख के नीचे खून का थक्का जमने की बात बताई। आंख में सूजन आ गई है और सर्जरी की जरूरत पड़ेगी। हालांकि डॉक्टर ने यह भी कहा कि सर्जरी के बाद इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आंखों की रोशनी वापस आ ही जाएगी। लखनऊ से लौटने के बाद हम फिर से पुलिस के पास गए, जहां पर शिकायत तो ली गई, लेकिन टीचर का नाम श्रुति की जगह सुनीता दर्ज कर लिया गया। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि मैंने बच्चे की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पहले तो श्रुति को सस्पेंड करने की तैयारी कर ली थी। महिला टीचर की तरफ से लिखित जवाब में उन्होंने घटना के दिन छुट्टी पर होने की बात कही। मैंने इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं, जिसे अलग-अलग ब्लॉक के शिक्षा अधिकारियों की तरफ से किया जाएगा।
शाहजहांपुर टीचर्स असोसिएशन के जिला अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी ने कहा कि हम इस मामले में सभी जांच की मांग करते हैं। अगर आरोपी टीचर के खिलाफ सबूत मिलते हैं। तभी ऐक्शन लिया जाएगा।