Uncategorized

टीचर बेटी ने प्रॉपर्टी के लिए की थी मां की हत्या

नई दिल्ली । बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में तड़के बुजुर्ग महिला वीरमती की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि महिला की बेटी ने ही की थी। छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी प्रोमिला को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में इसने खुलासा किया कि प्रॉपर्टी विवाद में मां की हत्या की थी। प्रोमिला अविवाहित है और दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में संस्कृत विषय की गेस्ट टीचर है। शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि वारदात के समय प्रोमिला की बड़ी बहन भी उसके साथ कैब में आई थी। पुलिस प्रोमिला से पूछताछ कर जांच कर रही है। इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हत्या की साजिश किस-किस ने रची थी। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त जिम्मी चिरम ने बताया कि शनिवार तड़के 5.30 बजे रणहौला गांव से एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी। खबर मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को वीरमती का खून से लथपथ शव प्लाॅट में पड़ा मिला। महिला का गला रेतने के अलावा हाथ और टांगों पर भी चाकू के घाव मिले। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। इंस्पेक्टर मनोहर लाल मीना, इंस्पेक्टर रजनीश व अन्य की टीम ने पड़ताल शुरू की। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध दिखाई दिए। वीरमती के बेटे देवेंद्र ने पिता ईश्वर सिंह पर ही हत्या का शक जाहिर किया।

Related Articles