Uncategorized

डीजे म्यूजिक पर डांस कर रहे किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत

भोपाल। नजीराबाद थाना इलाके में बीती रात डीजे के म्यूजिक पर डांस कर रहा किशोर करंट से चपेट में आकर बूरी तहर झुलस गया था। उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम लोधीपुरा, थाना मलावर, जिला राजगड़ में रहने वाला 16 वर्षीय संदीप लोधा पिता शिवनारायण लोधा पांचवी कक्षा तक पड़ा था। वह नजीराबाद स्थित गांव परसोरा में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहॉ आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिये परिवार सहित आया हुआ था। बीती रात करीब 10 बजे गांव में बारात निकलते समय संदीप अन्य बारातियो के साथ डीजे के पास डांस करता हुआ चल रहा था। बताया गया है की डीजे वाहन गमलों से सजा हुआ था। बताया गया है कि मस्ती करते हुए संदीप डीजे वाहन पर चढ़ गया था। गांव में लगे बिजली के तार के पास से डीजे वाहन के गुजरने पर वाहन में करंट फैल गया था। इसकी चपेट में आकर संदीप को करंट का जोरदार झटका लगा और वह बेसूध होकर गिर गया। परिजन रिश्तेदारो के साथ उसे फौरन ही इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां कुछ देर चले इलाज के बाद संदीप ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस हादसे में आगे की जॉच कर रही है।

Related Articles