Uncategorized
कुएं में मृत मिली किशोरी
डूंगरपुर । जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के माडा गांव में कुएं में एक किशोरी की लाश मिली। सूचना पर थानाधिकारी मणिलाल मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। थानाप्रभारी मीना ने बताया कि शिवानी पिता गटू डामोर उम्र 14 वर्ष निवासी पाटडी माडा कक्षा नवीं में माडा सीनियर स्कूल में अध्ययनरत थी और कल से एग्जाम देने नही आई थी। इधर घर नही पहुंचने पर घर वालो ने खोजबीन की लेकिन नही मिली। इसके बाद शुक्रवार दोपहर 03 बजे बाद माडा टेंबा फला मार्ग स्थित कुएं में एक लाश तैरती हुई नजर आने की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे थे। जिला मुख्यालय से पहुंचे गोताखोर ललित श्रीमाल की मदद से लाश को बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान शिवानी के रूप में हुई। लाश को।पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गए।