Uncategorized
पीएम मोदी के बयान पर तेजस्वी का पलटवार…..क्या भाजपा का विरोध भगवान का विरोध हो गया
नवादा । बिहार के नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में इंडी एलायंस और आरजेडी पर सनातन धर्म के अपमान का आरोप लगाकर उन्हें सनातन विरोधी बताया। अब पूर्व डिप्टी सीएम और पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देकर कहा कि पीएम के पास और कुछ नहीं है, उनके पास क्या सबूत है इस बात का, हम और आप हिंदू नहीं हैं क्या?
तेजस्वी ने कहा, मेरे घर में मंदिर है, हमलोग पूजा नहीं करते हैं क्या ? ये दिखानी वाली बात हैं क्या, हम क्या विरोधी हैं। जितने भाजपा के नेता हैं, वे अपने आपको भगवान समझ रहे हैं क्या? उनका विरोध कर रहे हैं,तब ये भगवान का विरोध कैसे हुआ। भाजपा के लोग अपनी तुलना भगवान से न करें। भगवान सब देख रहे हैं और सभी को वहीं जाना है।
बता दें कि नवादा से बीजेपी विवेक ठाकुर उम्मीदवार हैं और उन्हीं के प्रचार के लिए पीएम मोदी शनिवार को नवादा पहुंचे थे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते कहा, पिछले दिनों अयोध्या में बनी राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई, जिसमें विपक्ष के कई दलों ने हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने कहा, मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनेगा, आज राम मंदिर का शिखर आसमान छू रहा है। जो पांच सौ वर्षों में नहीं हो पाया, जिस राम मंदिर के निर्माण को रोकने की कांग्रेस और आरजेडी वर्षों तक कोशिश की, वहां बनकर तैयार हो गया। देशवासियों के पैसों से मंदिर बना है, देशवासियों ने बनाया है।
पीएम मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन के लोगों की क्या दुश्मनी है, प्रभु राम, अयोध्या और हमारी विरासत से कि इन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया। इतना ही नहीं, इनके मन में इतना जहर भरा है कि उनकी पार्टी के कुछ लोग प्राण प्रतिष्ठा में आ गए, तब उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। राम नवमी आ रही है, ये पाप करने वालों को भूलना मत। इसपर प्रतिक्रिया देकर तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए।