Uncategorized
तेलंगाना के ठगों ने 10 करोड़ का लोन दिलाने का झांसा देकर कारोबारी से सवा चार लाख ठगे
भोपाल। एमपी नगर पुलिस ने तेलंगाना के कारोबारी को 10 करोड़ का लोन दिलाने का झांसा देकर चार लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले दो जालासाजो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि ठगो ने लोन के लिए एक प्रतिशत के हिसाब से जमा कराने के नाम पर लाखो की रकम तो ले ली लेकिन बाद में न तो लोन दिलाया और न ही उनकी रकम वापस की।
पुलिस के अनुसार फरियादी हैदराबाद तेलंगाना निवासी डॉ. देवेंदूकरी सुरेन्द्र राव पिता सुरेश राव (63) ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वे कारोबारी हैं। बीते दिनों उन्हें सोशल मीडिया के जरिये बिजनेस के लिये कम समय और कम ब्याज पर लोन दिलाने वाली वर्कस्पेस सिटी अल्फा नामक कंपनी के बारे में जानकारी लगी थी। कंपनी का ऑफिस भोपाल के एमपी नगर इलाके में प्लाट नंबर-24 एमपी नगर जोन-टू में था। उन्होंने कंपनी के संचालक रविशंकर उर्फ अविनाश दुबे और उसके पार्टनर किरण कुमार रथ से फोने पर बातचीत करते हुए सीएनजी पंप खोलने के लिए दस करोड़ का लोन लेने की बात कही थी। बातचीत में आरोपियो ने उन्हें लोन दिलाने का भरोसा दिलाते हुए ऑफिस आकर मिलने को कहा। फरियादी 12 अक्टूबर को भोपाल पहुंचे और कंपनी के ऑफिस जाकर दोनो से मुलाकात के साथ ही लोन के सारी प्रोसेस पूरी कर दी। इसके बाद दोनो पार्टनरो ने उनसे कहा कि 10 करोड़ के लोन के लिए एक प्रतिशत के हिसाब से 10 लाख की रकम उन्हें एंडवास जमा करनी होगी। फरियादी ने बातचीत के बाद 4 लाख 35 हजार रुपए किरण कुमार की कंपनी में जमा करा दिए थे। इसके साथ ही आरोपियो ने हैदराबाद के अन्य कपड़ा व्यापारी पवन तिवारी को भी एक करोड़ का लोन दिलाने का झांसा देकर कमीशन के तौर पर 1 लाख 30 हजार रूपए ले लिये थे। सारी बात तय होने के बाद 9 अक्टूबर को दोनों पक्षों के बीच अनुबंध भी हो गया था। एग्रीमेंट में तय हुआ था, कि यदि एक महीने के भीतर लोन पास नहीं हुआ तो कंपनी फरियादी को उससे ली गई एंडवास रकम वापस कर देगी। बाद में तय समय बीत जाने के बाद भी लोन स्वीकृत नहीं हुआ तब फरियादियों ने उनसे अपनी दी गई रकम वापस देने को कहा। लेकिन आरोपी लगातार टाल-मटोल करते रहे। परेशान होकर ठगी के शिकार दोनों कारोबारियो ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने मामला कायम कर एक आरोपी किरण कुमार रथ को गिरफ्तार कर लिया है, उसका साथी रवि शंकर उर्फ अविनाश दुबे फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।