Uncategorized

सांसद प्रज्ञा ठाकुर की अध्यक्षता में दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

भोपाल । दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक आज दोपहर सीटीयू न्यू मार्केट में भोपाल सांसद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें महाप्रबंधक के साथ अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान सदस्यों ने कई सुझाव दिए।

दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक रविवार 29 जनवरी 2023 को सीटीयू न्यू मार्केट में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें महाप्रबंधक अरुण कुमार के साथ अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान सदस्यों ने  
नेटवर्क को दुरुस्त करना, जल्द ही 4g सर्विस लॉन्च करना, बीएसएनएल के प्लान को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करना, अन्य कंपनियों की तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म प्रदान करना, साइबर सुरक्षा से सुरक्षा की दृष्टि से अवेरनेस कॉल करना जैसे सुझाव दिए 
इस दौरान बीएसएनएल के महाप्रबंधक ने बताया कि 114 टॉवर जल्दी 4जी सेवा के लिए शुरू किए जा रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर नेटवर्क के साथ हाई स्पीड इंटरनेट कम कीमत पर मिल सकेगा। इसके अलावा बैठक में टावर से सामान चोरी का मामला भी गर्माया। जिस पर जीएम ने जवाब देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं हो रही थी वहां पुलिस की मदद ली जा रही है। बैठक में समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह राठौर, कल्पना मीणा, बद्री प्रसाद मैथिल, कुबेर सिंह श्री शुभम मौजूद रहे।
इनका कहना है 

बीएसएनएल हमेशा से भारत सरकार का एक प्रतिष्ठित उपकरण रहा है जिस पर उपभोक्ताओं ने हमेशा भरोसा किया है। बीएसएनएल की ग्रोथ के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में राशि जारी की है। मुझे उम्मीद है कि बीएसएनएल अपना भरोसा और बेहतरीन सेवाओं के लिए भविष्य में भी उपभोक्ताओं की पहली पसंद रहेगा।

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सांसद भोपाल।

Related Articles