दसवीं के छात्र ने स्कूल से लौटने के बाद फांसी लगाकर की आत्महत्या
भोपाल । सूखीसेवनिया थाना इलाके में रहने वाले दसवीं कक्षा के छात्र ने स्कूल से लौटने के बाद घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने ऐसा कदम क्यो उठाया फिलहाल इसके कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय रवि सिंह ठाकुर इलाके में स्थित ग्राम पुरा मनभावन बायपास रोड पर अपनी मॉ, छोटे भाई सिंद्वांत और दादा के साथ रहता था। दसवीं कक्षा की पढ़ाई करने वाले रवि के पिता स्व. फूल सिंह का 6 साल पहले देहांत हो चुका है। उसके मॉ और दादा निजी काम करते है। इन दिनो उसकी मॉ नानी के घर गई हुई है। गुरुवार को भी रवि रोजाना की तरह स्कूल चला गया था। उसके दादा भी अपने काम पर चले गए थे। दोपहर के समय रवि स्कूल से वापस घर लौटा घर में अकेले रहे रवि ने कमरे में लगे पंखे पर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। दोपहर के बाद जब उसके दादा घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद मिलने पर उन्होने काफी आवाजे लगाई लेकिन न तो रवि ने दरवाजा खोला और न ही भीतर से कोई जवाब आया। इसके बाद दादा ने मकान मालिक की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा भीतर जाने पर उन्हें रवि का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की लेकिन मौके से फिलहाल ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सके। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजा जहॉ से बाद में शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। आगे की जॉच में टीम मृतक छात्र के परिजनों के बयान दर्ज करने के साथ ही अन्य बिदुंओ पर भी जॉच करेगी जिसके पूरा होने के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सकेगा।