Uncategorized

दसवीं के छात्र ने देसी कट्टे से सीने में गोली मारकर की खुदकुशी

मौत से पहले पापा को सॉरी पापा लिख भेजा था मैसैज, पढ़ाई के प्रैशर की बात आ रही सामने

कट्टा कहॉ से आया इसकी जॉच जारी
भोपाल। नये शहर के कोलार थाना इलाके में रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र ने अपने कमरे में देसी कट्टे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जॉच में पढ़ाई के प्रैशर की बात सामने आ रही है, खुदकुशी से पहले छात्र ने अपने पिता को मोबाइल पर सॉरी पापा लिख कर मैसैज भेजा था। मामला कायम कर पुलिस कारणो के साथ ही इस बात की छानबीन कर रही है कि उसके पास कट्टा कहॉ से आया। बताया जा रहा है कि जिस कट्टे से छात्र ने आत्महत्या की है, वह उसके पिता के पास था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलार की आईबीडी कॉलोनी में बनी
बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर के फ्लैट में रहने वाले प्रदीप अरजरिया एमपी नगर स्थित एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उनके परिवार में पत्नि सहित दो बेटे है, 15 साल का बड़ा बेटा अंश अरजरिया मदर टेरेसा स्कूल से 10वीं की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 प्रदीप जब अपने ऑफिस में थे, उसी दौरान उनके मोबाइल पर बेटे अंश का मैसेज सॉरी पापा लिखा हुआ मैसैज आया। मैसैज अजीब लगने पर उन्होंने बेटे फौरन ही अंश को कॉल कर पूछा की क्या हुआ। लेकिन अंश ने कहा कि मैसैज गलती से चला गया। तब पिता ने उसकी मां और भाई के बारे में पूछा तब अंश ने कहां की मॉ बाजार गई हैं और भाई घर के नीचे खेल रहा है। इसके बाद प्रदीप ने अंश को घर पर अकेले न रहने की बात कहते हुए उसे भी बाहन खेलने जाने को कहा। अंश ने उनके खेलने जाने का कहा और उनकी बात खत्म हो गई। अंश से बात करने के बाद प्रदीप ने पत्नी को फोन कर उसे फौरन घर जाने को कहा। पत्नि घर पहुंचीं तो उन्हें फ्लैट का दरवाजा भीतर से बंद मिला। इधर प्रदीप भी घर आ गये थे। काफी आवाजे देने के बाद भी जब बेटे ने दरवाजा नहीं खोला और न ही उसका कोई जवाब आया तब प्रदीप ने आसपास के लोगो की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखने पर कमरे में बिस्तर पर अंश का बेजान शरीर पड़ा नजर आया उसके पास ही पिस्टल और चला हुआ कारतूस पड़ा था। प्रदीप फौरन ही बेटे को लेकर निजी हॉस्पिटल पहुचे जहॉ डॉक्टरों ने उसे शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि आत्महत्या से थोड़ी देर पहले अंश कोचिंग से वापस आया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। जॉच टीम का कहना है कि फिलहाल खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती जॉच में छात्र पर पढ़ाई का प्रेशर होने की बात सामने आई है। आगे की जॉच में पुलिस छात्र के माता-पिता के बयान दर्ज करेगी, जिसके बाद ही खुदकुशी के सही कारणो का पता चल सकेगा।

Related Articles