Uncategorized

दिल्ली, गोवा, सूरत, देहरादून, मसूरी की होटलो में किशोरी से देह व्यापार कराने वाला आरोपी 8 साल बाद गिरफ्तार

भोपाल । क्राइम ब्रांच टीम ने पाक्सो एक्ट में आठ साल से फरार आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिक को आठ साल पहले डरा धमकाकर उससे गोवा में कई होटलो में देह व्यापार कराया था। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता किशोरी को जर्बदस्ती दिल्ली, गोवा, सूरत, देहरादून, मसूरी भेजकर भी देह व्यापार कराता था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी आकाश जैसवाल बीते आठ सालो से फरार चल रहा था।

क्राइम ब्रांच द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक फरियादी द्वारा थाना जीआरपी जबलपुर मे अपनी नाबालिक बेटी के अपहरण की रिपोर्ट करवाई गई थी। बाद में किशोरी की दस्तयाबी के बाद उसके बयान दर्ज किये गये जिसमें उसने बताया कि भोपाल की रहने वाली साक्षी शर्मा नामक महिला द्वारा उसे माडलिंग का लालच देते हुये जर्बदस्ती गंदा काम करवाते हुये पहले तो उसके आपत्तिजनक वीडियो बना लिये और फिर इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए डरा धमकाकर कई जगह उससे देह व्यापार कराया। बाद में साक्षी ने उसे जर्बदस्ती गोवा में रहने वाले आकाश जैसवाल के पास भेज दिया वहां आकाश जैसवाल ने उसे गोवा के बाघा बीच, कंलगूट बीच, कांदोलिम बीच मे कई जगह ठहराते हुए उससे देह व्यापार कराते हुए कई लोगो से उसका दैहिक शोषण कराया। गोवा में देह व्यापार कराने के बाद आरोपी आकाश ने उस पर दबाव बनाते हुए उसे दिल्ली ,देहरादून ,मसूरी भेजकर भी देह व्यापार करवाया। घटना स्थल भोपाल से शुरु होने के चलते फरियादी की रिपोर्ट पर थाना क्राईम ब्रांच भोपाल मे आरोपी साक्षी शर्मा और आकाश जैसवाल पिता रामगोपाल जैसवाल (38) निवासी. म.न.201 देवा श्री ग्रीन अल्टो पुरवरिन नार्थ गोवा के खिलाफ धारा 363,366(क),376(2ढ), 372, 373, 506, 323,294,342,34 सहित पास्को एक्ट का मामला कायम किया गया था। पुलिस ने महिला आरोपी साक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी आकाश जैसवाल तब से ही फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे। क्राईम ब्रांच टीम उसकी तलाश में साउथ, नार्थ गोवा की कई होटलो मे लगातार रैकी करती रही आखिरकार टीम ने गोवा से फरार आरोपी आकाश जैसवाल को गिरफ्तार कर लिया। आकाश ने बीई किया है, और वह होटल संचालक है।

Related Articles