Uncategorized
दुकान मे घुसकर नगदी चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तारशुदा आरोपी से बरामद किया 34350 रूपये की नगदी ।
भोपाल । फरियादी राकेश मनसुखानी ने बैरागढ थाने में रिपोर्ट किया कि उसकी दुकान का ताला तोडकर नगदी 52000/-रुपये व दो डीवीआर कुल कीमत 63000/- का कोई अज्ञात चोर दुकान की सीढियों की दीवाल तोडकर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बैरागढ में अपराध क्रमाँक 59/2024 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे विवेचना के दौरान माल मुल. की सुराग पतारसी हेतु टीम गठित कर मुखबिर लगाये गये जो पतारसी के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति डीवीआर सस्ते दाम में बेचने के लिये सीहोर नाके के पास बात कर रहा है कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गयी तथा अप.क्र. 59/24 धारा 457/380 भादवि में चोरी गये डीवीआर के संबंध में कडाई से पूछथाछ करने पर जुर्म स्वीकार किया आरोपी श्याम ठाकुर बैरागढ भोपाल के कब्जे से दो डीवीआर व नगदी 34350 रूपये बरामद किया गया जाकर न्यायालय पेश किया गया।