Uncategorized
नाबालिग लडकी का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष की सजा
भोपाल । संभागीय जनसम्पर्क अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि 1 मार्च 2024 न्यायालय रश्मि मिश्रा विशेष न्याायाधीश पॉक्सो एक्ट महोदय, के द्वारा दुष्कर्म करने वाले आरोपी महेश अहिरवार को धारा 376, 366 भादवि एवं 5/6 पॉकसो एक्ट में दोष सिद्ध पाते हुये आरोपी को धारा 376 भादवि एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट मे 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रू अर्थदण्ड एवं धारा 366 भादवि मे 5 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रू अर्थदण्ड से दण्डित का निर्णय पारित किया है । उक्त प्रकरण में शासन द्वारा की ओर से विशेष लोक अभियोजक दिव्या शुक्ला एवं ज्योति कुजूर द्वारा पैरवी की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
अभियोक्त्री के पिता थाना खजूरी सडक भोपाल मे उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखवाई कि 19 मई 2016 को बिना बताये गई चली गई आसपास मे तलाश करने एंव रिश्तेदारो के पता किया कही नही मिली कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर ले गया है उक्त घटना की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा गुम इंसान 11/16 की रिपोर्ट दर्ज की गई है पुलिस द्वारा 4 जून 2016 को अभियोक्त्री को दस्तायाब किया गया है दस्तायाबी के बाद अभियोक्त्री द्वारा बताया गया है कि आरोपी महेश अहिरवार को जानती हॅू और हम दोनो अच्छे दोस्त है और दिनांक 19/05/2016 को महेश मुझे अपने साथ बैरसिया जिला भोपाल अपने घर ले गया था और वह शादी का वादा किया लेकिन शादी नही की और आरोपी महेश ने 15 दिन तक मुझे अपने साथ रखा और मेरी मर्जी के बिना मेरे साथ कई बार गलत काम किया, उक्त घटना के आधार पर पुलिस थाना खजूरी सडक द्वारा अपराध क्रमाक 137/2016 धारा 363, 366, 376(2)एन भादवि 3/4 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया सम्पूर्ण विवेचना उपरान्त अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन के साक्ष्य, तर्को एवं दस्तावेजों एवं वैज्ञानिक साक्ष्य से सहमत होते हुऐ आरोपी महेश अहिरवार को धारा 376 भादवि एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट मे 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रू अर्थदण्ड एवं धारा 366 भादवि मे 5 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रू अर्थदण्ड से दण्डित का निर्णय पारित किया है ।