Uncategorized
दिनदहाड़े कारोबारी पर फायर कर तलवार से हमला करने वाले आरोपी फरार
दुकान को लेकर चल रहा था आदतन बदमाश से विवाद
भोपाल। राजधानी के तलैया थाना इलाके में बदमाशो द्वारा दिनदहाड़े टेंट कारोबारी को गोली मारने के साथ ही उस पर तलवार से हमला करने की सनसनीखेज घटना में पुलिस बदमाशो की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। बदमाशो ने तलवार से हमला करने के साथ ही उसे गोलिया भी मारी जिसमें तीन गोलिया कारोबारी को लगी है, नाजूक हालत में उसका उपचार निजी अस्पताल में जारी है, जहॉ उसकी हालत गंभीर बताई गई है। जानलेवा हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसका वीडीयो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। फरियादी के परिवार वालो ने पुलिस को इलाके के बदमाश आमिर उर्फ बर्फ पर हमला कराने का संदेह जताया है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय नवाज रियाज टेंट हाउस कारोबारी हैं। बुधवारा इलाके में उनकी ताज टेंट हाउस नाम से दुकान है। उनका परिवार काफी संपन्न है, बीते तीन साल पहले उन्होने यह दुकान खरीदी थी। यह दुकान खरीदने के बाद से ही उनका विवाद इलाके के आदतन बदमाश आमिर उर्फ बर्फ और उसके भाई जोहान से शुरु हो गया था। आमिर का कहना है कि जो दुकान नवाज ने खरीदी है, वह उसे खरीदना चाहता था, और इसके लिये वह बयाना दे चुका था। वहीं फरियादी के परिवार वालो का कहना है कि जब उन्होनें दुकान बेचने वाले से बातचीत की तब उसने ऐसी किसी भी बात से इंकार कर दिया। वहीं आमिर अड़ीबाजी करते हुए उनसे दुकान खाली करने या फिर एक करोड़ की रकम उसे देने की मांग करने लगा था। इस बात को लेकर बीते दिनो भी उनके बीच मारपीट हो गई थी, और मामला पुलिस थाने पहुंचा था। इसके बाद फरियादी को पैसै न देने पर फोन पर लगातार धमकियां दी जा रही थीं। हमले के कुछ दिन पहले भी फरियादी के परिवार वालो से रकम देने की मांग करते हुए पैसा न देने पर मारने की धमकी दी गई थी। रविवार को नवाज दुकान में थे, उसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और उनपर तलवार से हमला करने के साथ ही पॉच फायर किये। तीन गोलियां घायल की पीठ, कमर के नीचे और हाथ में लगी हैं। सदेंही आरोपी आमिर तलैया थाना इलाके का लिस्टेड गुंडा है, उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और ड्रग्स तस्करी जैसे कई अपराध दर्ज हैं। हाल ही में आमिर तीन साल की जेल काटकर बाहर आया है। पुलिस पीड़ित परिवार के सदेंह के आधार पर आमिर उर्फ बर्फ की तलाश कर रही है, वहीं सीसीटीवी फुटेज के अधार पर भी उनकी पहचान जुटाई जा रही है