Uncategorized

चंबल में मिले गायों के कंकाल, प्रशासन ने दफनाया

मुरैना । शहर से सटे इमलिया गांव में सैकड़ों गायों के कंकाल मिले हैं। गो सेवकों के हंगामे पर प्रशासन ने आनन-फानन में जेसीबी से गड्‌ढा खुदवाकर सारे कंकाल दबा दिए। गो सेवक गो हत्या की आशंका जता रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि ये कंकाल उनके गांव में मरने वाली गायों, भैंसों और बकरियों के हैं। आरएसएस वाले बदनाम कर रहे हैं। दो लोगों की साजिश है। वे नहीं चाहते कि हमारे गांव में पशु हाट लगे। हम तो ब्राह्मण हैं, बकरियां तक नहीं काटते, गायें क्या काटेंगे।

बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील सिकरवार का कहना है, इमलिया गांव में हजारों गायों के कंकाल मिले हैं। पता नहीं चल रहा है कि ये कंकाल किसने डाले हैं। पंचायत सरपंच को पता होना चाहिए कि यह कंकाल कौन डाल गया है। हम प्रशासन से उम्मीद करते हैं कि इस मामले की जांच हो। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
गो सेवक रुद्रप्रताप सिंह ने कहा, इमलिया गांव में गोशाला लंबे समय से बंद पड़ी है। मौजूदा सरपंच राकेश बघेल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए, क्योंकि यह उनकी जिम्मेदारी है कि इतनी संख्या में गायों के कंकाल उनके गांव में कैसे आए? बजरंग दल और गो सेवक स्टेशन रोड थाने में शिकायत करने पहुंचे थे। पुलिस भी गो हत्या जैसी बात से इनकार कर रही है। हालांकि, केस दर्ज कर जांच करने की बात कही है।
 प्रशासन ने  जेसीबी से गड्‌ढा कराकर कंकालों और हडि्डयों को दफना दिया। हिंदू संगठन गो हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में बकरियां तक नहीं काटी जातीं।

Related Articles