Uncategorized

गुस्से मे जज ने कहा कोर्ट से बाहर कर देंगे, ट्रंप बोले मुझे अच्छा लगेगा

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने विवादों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया। हुआ ये कि नागरिक धोखाधड़ी मामले में बुधवार को मैनहटन कोर्ट में सुनवाई हो रही थी। तभी ट्रंप लगातार बोल रहे थे और महिला जज उनकी तरफ चुप रहने का इशारा कर रही थी। लेकिन ट्रंप अनदेखी कर रहे थे,तभी जज ने कहा कि हम आपको कोर्ट से बाहर निकाल देंगे। इस पर उन्होंने जबाव दिया हमें काफी अच्छा लगेगा।

जज लुईस ए कपलान ने पूर्व राष्ट्रपति से कहा कि यदि वह लगातार कोर्ट की कार्रवाई में बाधा पहुंचाएंगे तो उनके मुकदमे में उपस्थित होने का अधिकार खत्म कर दिया जाएगा। शुरुआती चेतावनी के बाद दूसरे पक्ष की ओर से ई। जीन कैरोल ने कहा कि ट्रंप को अभी भी उनके वकीलों पर टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है। यह वास्तव में एक धोखाधड़ी का काम है। जज ने कहा कि ट्रंप को यहां मौजूद रहने का अधिकार है। अगर वह लगातार बाधा पहुंचाएंगे तो उस अधिकार को जब्त किया जा सकता है। जवाब में ट्रंप ने अपने हाथ ऊपर कर दिए। इसके बाद जज ने कहा कि मैं समझता हूं कि आप शायद मेरे ऐसा करने के लिए उत्सुक हैं। कोर्ट रूम में पत्रकारों ने ट्रंप को यह कहते हुए सुना है कि उन्होंने कहा कि मुझे यह पसंद आएगा।जज ने आगे कहा कि मुझे पता है आप ऐसा ही करेंगे क्योंकि आप इस परिस्थिति में खुद पर नियंत्रण नहीं रख सकते। इसके बाद ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में जज की आलोचना की। उन्होंने बिल क्लिंटन की ओर नियुक्त किए गए व्यक्ति को एक बुरा जज और ट्रंप से नफरत करने वाला व्यक्ति करार दिया। ट्रंप ने एक अन्य मामले में जज के बारे में इसी तरह की टिप्पणियां की हैं। दरअसल, न्यूयॉर्क के एक मुकदमे में उन पर बीमा और लोन पर बेहतर दरें प्राप्त करने के लिए संपत्ति के मूल्यों को बढ़ाने का आरोप लगाया गया था।

Related Articles