Uncategorized
कलयुगी पिता की हैवानियत, 8 साल की बेटी का गला काट मरने के लिये झाड़ियो में फैंका
बच्ची की हालत स्थिर, आरोपी की पहली पत्नि की बेटी है मासूम
भोपाल। राजधानी भोपाल में हैवान बने कलयुगी पिता में अपनी 8 साल की बेटी का धारदार हथियार से गला काट कर उसे मरने के लिये झाड़ियो में फैंक कर फरार हो गया। गला अधिक न कटने की वजह से मासूम झाड़ियो से निकलकर सड़क पर आ गई। बच्ची को खून से लतपथ देख वहॉ से निकल रहे लोगो सन्न रह गये और उनसे मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। पुलिस ने हैवान बने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलतः सागर का रहने वाला तेज सिंह लोधी टीलाजमालपुरा में किराए से रहते हुए मैरिज गार्डन में टैंट लगाने का काम करता हैं। उसके परिवार में पत्नि सहित 8 साल की बेटी प्रीति लोधी है। रात करीब 9 बजे सेफिया ग्राउंड के नजदीक मिलन शादी हाल के पास सड़क पर कुछ लोगों ने प्रीति को लहूलुहान हालत में देख फौरन इसकी खबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तत्काल टीम मौके पर पहुंची तो देखा तो प्रीति का गला रेता हुआ था, और वह खून से लथपथ थी। पुलिस मासूम को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची, वहां भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया गया। डॉक्टरो ने पुलिस को बताया कि बच्ची के गले की नस नहीं कटने से फिलहाल उसकी हालत स्थित हैं, और वह खतरे से बाहर हैं। बाद में पुलिस टीम ने प्रीति से पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि उसका पिता तेज सिहं लोधी घर से बड़े पापा के घर चलने का कहकर बाइक से उसे इस सूनसान जगह लेकर आया था। यहॉ लाने के बाद पिता ने उसका मुंह दबाकर बाद चाकू से उसका गला काटते हुए उसके गले पर चाकू से वार किए और फिर झाड़ियों में फैंक कर भाग गया था। तेज सिंर ने सोचा था कि गला कटने से बेटी प्रीती थोड़ी देर में मर जाएगी। गला कटने से बच्ची बेसुध हो गई थी, थोड़ी देर तक वह बेसुध पड़ी रही और बाद में हिम्मत कर वह किसी तरह उठकर झाड़ियों से बाहर सड़क पर आ गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घायल मासूम की शिकायत पर आरोपी पिता तेज सिंह लोधी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम कर घेराबंदी करते हुए उसे हिरासत में लिया। आरोपी पिता तेज सिंह की पहली पत्नी की कोरोना काल में मौत हो गई थी, उसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली थी। घायल प्रीती उसकी पहली पत्नि की बेटी है, जबकि दूसरी पत्नी से भी उसे एक बेटा है। अधिकारियो का कहना है कि तेज सिंह से डिटेल पूछताछ की जायेगी जिसके बाद ही सामने आ सकेगा की वो अपनी ही बेटी की गला रेतकर हत्या क्यो करना चाहता था।