Uncategorized

बजट से उससे देश के विकास पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा : आर.एस. गोस्वामी

भोपाल । फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. ने बजट भाषण पर कहा कि यह अंतरिम बजट है हमें फायनल बजट का इंतजार रहेगा। लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने इस बजट में जो दिशा दिखाई है, उससे निश्चित रूप से देश के विकास पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा। इस बजट में देश के सर्वांगिण विकास पर जोर दिया गया है।

इस बजट में ईवी चार्जींग स्टेशन के निर्माण एवं उसकी देखरेख के लिए उद्यम विकास करने की योजना प्रशंसनीय है। स्टार्टअप टैक्स रिबेट एक साल के लिए और बढ़ायी जायेगी जो कि स्टार्टअप को प्रोत्साहित करेगी।
 एमएसएमई सेक्टर एक महत्वपूर्ण सेक्टर है इस सेक्टर को ग्लोबली कॉम्पेटेटीव बनाने के लिये कई महत्वपूर्ण घोषणाऐं की गई है। इसी प्रकार देश के ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिये एस्पीरेशनल जिले एवं ब्लाक की योजना लाई गई है जिससे इन जिलों एवं ब्लाक के अन्दर आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जायेगा ताकि ग्रामीण स्तर पर ही रोजगार का सृजन हो सके। 
 वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी कलेक्शन दोगुना और इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है और सरकार इनका उपयोग पूरी पारदर्शिता के साथ करते हुए आधारभूत संरचना के निर्माण पर जोर देगी जिससे उद्योगों] रोजगार एवं जीडीपी में वृ़द्ध होगी और हमारा 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त हो सकेगा।  

Related Articles