Uncategorized

अनियंत्रित होकर नाले में गिरी बस

जबलपुर । बेलखाड़ूे चौकी अतंर्गत मंगलवार की देर रात दमोह से जबलपुर आ रही एक बस अगले चके का पट््टा टूट गया, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर बस नाले में जा घुसी। घटना की सूचना मिलने पर बेलखाडू पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की मदद की। बताया गया है कि इस हादसे में बस में सवार 25 यात्रियों को मामूली चोटें आई है जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दमोह से जबलपुर आ रही एक निजी कंपनी की ट्रेवल्स बस अनियंत्रित होकर सीधे नाले में जा घुसी बस के नाले में गिरते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई।

वही मामले की जानकारी लगते ही बेलखाडू थाने की पुलिस पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक बस में लगभग 25 यात्री सवार थे, जिन्हे पुलिस एवं राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक यात्रियों को मामूली चोटे आई है, जिन्हें दूसरी बस से रवाना कर दिया गया।

Related Articles