Uncategorized

IAS इच्छित गढ़पाले ने तले पकौड़े, बच्चों ने बड़े चाव से खाए,

Morena ।  मुरैना जिपं सीईओ आईएएस इच्छित गढ़पाले के ऊपर यह जुमला फिट नहीं बैठता है। बीते रोज उन्होंने हैरिटेज वॉक के दौरान भूख से व्याकुल हो रहे बच्चों के लिए भजिए (पकौड़े) तलकर अपने सहज और सरल होने का परिचय दिया। उनके पकौड़े (भजिए) तलने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिपं सीईओ के इस काम की जिले भर में प्रशंसा हो रही है। 

जानकारी के अनुसार मुरैना में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेरिटेज वॉक का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें जिले के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को साथ लेकर ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले बच्चों को ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण करते हुए गढ़ी पड़ावली पहुंचे। यहां तक पहुंचते-पहुंचते काफी देर हो चुकी थी। इस वजह से बच्चों को तेज भूख भी लग रही थी। सीईओ इच्छित गढ़पाले बच्चों की भूख को भांप गए और वह तुरंत रसोइयों के पास पहुंचे। यहां पर दो लोग बच्चों के लिए नाश्ता तैयार कर रहे थे। लोगों की कमी होने से नाश्ता तैयार करने में समय लग रहा था। यह देखकर वह खुद रसोइए के साथ बैठकर पकोड़े तलने लगे। सीईओ को पकौड़े तलते हुए देख उनके साथ गए अन्य अधिकारी भी नाश्ता बनवाने में रसोइयों की मदद करने लगे। सीईओ के हाथ के तले पकौड़े बच्चों ने बड़े ही चाव से खाई। 

Related Articles