Uncategorized
हिमाचल : प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनावों के समय जनता से किया एक भी बाद अभी तक पूरा नहीं किया: रविंद्र रवि
हिमाचल । ज्वालामुखी भाजपा मंडल बैठक में भाजपा द्वारा जनहित में खोले गए संस्थानों को बंद करने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री रविंद्र रवि और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर करके प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष और विरोध प्रकट किया।
पूर्व मंत्री रविंद्र रवि ने कहा कि प्रदेश और जिले में पूर्व की भाजपा सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए कई संस्थान खोले थे। इन संस्थानों की वजह से लोगों को घर-द्वार के नजदीक मूलभूत सुविधाएं मिल रही थीं लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही इन संस्थानों को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनावों के समय जनता से किया एक भी बाद अभी तक पूरा नहीं किया है। उल्टा पूर्व सरकार की ओर से खोले गए संस्थानों को बंद कर आम जनता को परेशान किया। कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही बदले की भावना से काम कर रही है। आते ही कई कार्यालय डिनोटिफाई कर दिए। सरकार न तो ओपीएस लागू कर पाई और न ही महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दे रही है। साथ ही 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा भी धरा का धरा रह गया है। उन्होंने कहा कि अब किसानों से दो रुपये प्रति किलो गोबर क्यों नहीं खरीदा जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट बिजली भी मुफ्त नहीं दी जा रही है। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही मुफ्त बिजली देना तो दूर की बात जो बिजली मुफ्त मिल रही थी उसमें भी कटौती कर दी है। इसको लेकर अब आम जनता कांग्रेस के विधायकों से जवाब मांगेगी। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा।