Uncategorized

दराज से नगदी चोरी कर भाग रहा था ढाबा कर्मचारी, चौकीदार ने रोका तो कर दी हत्या

भोपाल । राजधानी के ईटखेड़ी थाना इलाके में स्थित एक ढाबा कर्मचारी द्वारा वृद्व चौकीदार की सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपी कर्मचारी ढाबे के कैश कांउटर की दराज से रकम निकाल कर फरार हो रहा था। उस पर नजर पढ़ने पर वृद्ध चौकीदार ने उसे पकड़ने का प्रयास किया जिस पर आरोपी ने उसके सिर पर घातक वार किया और मालिक की कार लेकर भाग गया। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी की आधरी रात के आसपास की है। घायल चौकीदार को इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहॉ शनिवार अलसुबह उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देवलखेड़ी निवासी 60 वर्षीय कमल सिंह मीणा पुत्र दौलतराम मीणा इलाके में स्थित लीलावती हॉस्पिटल के सामने दादा जी-2 ढाबा में बीते काफी समय से चौकीदारी का काम करते थे। ढाबा मालिक भगवान दास सैनी ने चार दिन पहले ही ढाबे पर ग्राम सिमरिया, जिला सागर निवासी मनीष विश्वकर्मा नामक युवक को काम पर रखा था। 24 अक्टूबर दशहरा की रात कमल ढाबा पर थे। उस समय कुछ दिन पहले ही काम पर रखा गया आरोपी मनीष रात करीब देढ़ बजे ढाब के कैश कांउटर की दराज से पैसा चोरी कर रहा था। रात में चौकीदारी कर रहे कमल ने जब मनीष को चोरी करते देखा तो उसे रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उनके बीच हाथापाई हो गई। कमल ने जब मनीष को दबोचने का प्रयास करते हुए शोर मचाया तब आरोपी ने कमल के सिर पर पूरी ताकत से रॉड से वार कर दिया। सिर पर घातक वार होने से कमल लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गये। इसके बाद मनीष ढाबा मालिक की कार लेकर फरार हो गया। बाद में कमल को इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहॉ इलाज के दौरान शनिवार की अलसुबह उन्होनें दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। कार नबंर के आधार पर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास में जुटी पुलिस टीम को आरोपी की तो कोई जानकारी नहीं लगी लेकिन जो कार वो लेकर भागा था, वो लावारिस हालत में रायसेन रोड स्थित बियर फैक्ट्री के पास टोल टैक्स के पास से बरामद की गई है। बताया गया है कि कार में खराबी आने के कारण आरोपी उसे वहॉ छोड़कर फरार हो गया। फरार मनीष के बारे में हाथ लगी जानकारी के आधार पर पुलिस पार्टी उसकी तलाश में सागर रवाना की गई है। अधिकारियो का कहना है कि आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है, और जल्द ही उसे दबोच लिया जायेगा।

Related Articles