Uncategorized

अपना ही ट्रक बना चालक के लिए मौत का काल

कोहरे में गायों के झुंड को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराया ट्रक

-खिड़की से उछलकर गिरा चालक अपने ही ट्रक के पहिए से कुचला चालक*
मैनपुरी । गाजियाबाद से कूलर लादकर लखनऊ के लिए ले जा रहे रहे एक ट्रक कंटेनर चालक ने घने कोहरे में गायों के झुंड को बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे चालक ट्रक से नीचे गिर गया और अपने ही ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आकर दब गया ट्रक सड़क से नीचे खाई में जाकर रुक गया लेकिन चालक की मौत हो गई। पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है।
गांव सुल्तानगंज निवासी पंकज कुमार पुत्र अखिलेश उम्र 22 वर्ष बीते दो दिन पूर्व गाजियाबाद गुड़ गांव दिल्ली से ट्रक में कूलर लोड कर कर लखनऊ पहुंचने के लिए निकला था। गांव आने के कारण वह सुल्तानगंज में रुक साथ ही वह शाम को जैसे ही निकला तो सामने गाय का झुंड आ गया उसने बढ़ाने का प्रयास किया तो गाड़ी ड्राइवर डिवाइडर पर चढ़ गई जिसके चलते उसके हाथ से स्टीयरिंग छूट गई और वह अपने ही ट्रक के नीचे आ गया ट्रक स्टार्ट था तक इसके ऊपर से गुजरा हुआ नीचे खाई में जाकर रुक गया आनंद फलन में लोग वहां पहुंचे और उसे उठाया उसकी हालत काफी गंभीर थी मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने उसे अस्पताल के लिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गई मामले की रिपोर्ट मृतक के भाई अखिलेश पुत्र रघु नंदन सिंह ने दर्ज कराई है।
– 10 मिनट पूर्व दोस्तों के साथ हंसी मजाक करके निकाला था पंकज।
पंकज के दोस्तों ने बताया कि वह 10 मिनट पूर्व सबसे राम-राम करके हंसी मजाक करके निकाला था और कहा कि वह है नेताओं के शहर में सर्दी में कूलर पहुंचाने के लिए जा रहा है। और थोड़ी देर बाद खबर आई कि वह अपने ही ट्रक के पहिए से कुचलकर उसकी मौत हो गई। खबर के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Related Articles