Uncategorized
चाट की दुकान में लगी आग आइसक्रीम पार्लर तक फैली,साठ हजार लीटर पानी खर्च कर किया काबू
इन्दौर । चाट चौपाटी पर लगी चाट की दुकान में आग के कारण पूरे क्षेत्र सहित चाट पकौड़ी खाने आए चटोरो में अफरा तफरी मच गई । घटना थाना सराफा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शक्कर बाज़ार इलाके की है जहां भभककर लगी आग ने तेजी से फैलते हुए बाहरी चाट पकौड़ी की दुकान के साथ ही अन्दर के आइसक्रीम पार्लर को भी अपनी चपेट में ले लिया। उपस्थित किसी के द्वारा फायर ब्रिगेड को फोन पर सूचना तुरंत पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने सूझबूझ से मना करते करीब साठ हजार लीटर पानी खर्च कर आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मी के अनुसार शाम 7:00 बजे के करीब शक्कर बाज़ार में स्थित हरका देवी चाट चौपाटी की दुकान में अचानक आग लग गई और उसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
आग की लपटे दूर तक दिखाई दे रही थी। एकत्रित भीड़ में से किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी लेकिन जब तक फायर बिग्रेड की टीम पहुंचती तब तक आग ने आइसक्रीम पार्लर को भी अपनी चपेट में ले लिया था। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने 60000 लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया। आग में आइसक्रीम के अलावा चाट का कच्चा पक्का सामान और फर्नीचर जला है। हालांकि आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं हो पाया है।