Uncategorized

वर्दी का संगीत” कार्यक्रम में मध्य प्रदेश पुलिस के गौरवशाली बैंड दल ने दी संगीतमय प्रस्तुति

डीबी मॉल में सातवीं वाहिनी के पुलिस ब्रॉस बैंड की प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा

पुलिस बैंड ने लयबद्ध प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित नागरिकों में देशप्रेम की भावना की जाग्रत
भोपाल। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भोपाल के डीबी मॉल में सातवीं वाहिनी के पुलिस ब्रास बैंड ने “वर्दी का संगीत” कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थितजनों में देशप्रेम की भावना जाग्रत कर दी। इस दौरान पुलिस ब्रास बैंड में शामिल 35 सदस्यों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों की लयबद्ध प्रस्तुति दी। ब्रास बैंड की प्रस्तुति की सभी उपस्थितजन ने सराहना की। बैंड के निरीक्षक सुनील कटारे के मार्गदर्शन में बैंड का संचालन किया गया। कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक मृत्यंजय श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डीआईजी मध्य क्षेत्र विशेष सशस्त्र बल नवनीत ‘भसीन और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
देशप्रेम से ओतप्रोत धुनों की दी प्रस्तुति
भोपाल के डीबी मॉल में 20 जनवरी को शाम 7 बजे से प्रारंभ कार्यकम में पुलिस ब्रास बैंड के सदस्यों ने प्रसिद्ध ‘भजन ऐ मालिक तेरे बंदे हम की धुन से शुरुआत की। इसके पश्चात जय हो, ऐ मेरे वतन को लोगों, तेरी मिट्टी में मिल जावां, लहरा दो सरकशीं का परचम लहरा दो, दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए जैसे देशप्रेम से ओतप्रोत धुनों की प्रस्तुति दी गई। दर्शकों की मांग पर मेरे सवालों का जवाब दो, जिमी जिमी आजा-आजा, जमाल कुडु, हंसता हुआ नूरानी चेहरा, हम बंजारों की बात मत पूछो आदि फिल्मी गीतों कीभी प्रस्तुति दी गई। प्रसिद्ध भजन सजा दो घर को गुलशन सा की धुन बजने पर सभी उपस्थितजन उत्साह से भर उठे।
21 जनवरी को शाम 5 बजे बोट क्लब पर होगा आयोजन
भोपाल के बोट क्लब पर भी 21 जनवरी को शाम 5 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भी सातवीं वाहिनी के पुलिस ब्रास बैंड के दल द्वारा देशभक्ति से भरपूर गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम का मप्र पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी सजीव प्रसारण किया जाएगा।

Related Articles