Uncategorized

मार्च में ही गर्मी ने दिखाए तेवर दो साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली । दिनभर बादल छाए रहने एवं कई इलाकों में बूंदाबांदी होने के बावजूद बुधवार को दिल्ली में मार्च की गर्मी ने दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अधिकतम तापमान 37 डिग्री पहुंच गया। यह इस साल और सीजन का ही नहीं, बल्कि पिछले मार्च से भी अधिक है। उधर, दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन दिनों के दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार सुबह तेज धूप निकली। किंतु 10 बजे के बाद बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। 11 बजे के करीब सफदरजंग, पालम, रिज और पीतमपुरा में बूंदाबांदी दर्ज की गई। यह बात अलग है कि बूंदाबांदी से तापमान पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। बूंदाबांदी के बाद आसमान साफ हो गया और तेज धूप निकल आई। इससे अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई और यह 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। हवा में नमी का स्तर 82 से 33 प्रतिशत तक रहा।

Related Articles