Uncategorized
पति को नापंसद थी पत्नी, अगवा कर दोस्त के हवाले कर लूटवा दी आबरु
भोपाल। राजधानी के नजीराबाद थाना इलाके में पति की नापसंदगी की पत्नी को भारी कीमत चुकानी पड़ी। पति ने अपनी ही पत्नी को अगवा कर उसे राजगढ़ में रहने वाले दोस्त के पास छोड़ दिया। वहॉ आरोपी दोस्त उसकी पत्नी को बंधक बनाकर अपनी हवस का शिकार बना रहा था। घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने पति और उसके दोस्त दोनो को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ मामला कायम किया है।
पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय महिला माया अहिरवार ( परिवर्तित नाम ) की शादी नजीराबाद के ग्राम धूपखेड़ी में हुई थी। उसका पति आकाश अहिरवार ( परिवर्तित नाम ) उसे पसंद नहीं करता है। जिसके कारण उसकी पति से नहीं बनती थी। आरोप है की बीती 7 दिसंबर को उसका पति उसे यह कहकर अपने साथ राजगढ़ ले गया कि वहां बटाई के लिए खेत मिला है। खेत पर बटाई का काम करते हुए उन्हें वहीं रहना है। पत्नी उसके कहने पर उसके साथ राजगढ़ चली गई। वहां आरोपी ने अपनी पत्नी को अपने दोस्त रमेश अहिवार को सौंप दिया और वापस गांव आ गया। गॉव आने पर जब दो-तीन दिन तक महिला के परिजनो को अपनी बेटी नजर नहीं आई तब उन्होने दामाद से बेटी के बारे में पूछताछ की तब उसने झूठ बोलते हुए कहा कि उसे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, वह बिना बताए कहीं चली गई है। महिला के परेशान माता-पिता ने उस पर पुलिस में शिकायत करने का दबाव बनाया। ससुराल वालो के दबाव में आकर आरोपी पति ने 11 दिसबंर को थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा दी। विवाहिता की खोजबीन में जुटी पुलिस ने जब सदेही पति के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तब उसकी पत्नी के बारे में जानकारी हाथ लगी। सुरागो के आधार पर पुलिस टीम 23 दिसंबर को राजगढ़ पहुंची और वहॉ से महिला को सकुशल दस्तयाब कर अपने साथ लेकर आ गई। विवाहिता के बयान दर्ज करने पर उसने चौकांने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसका पति उसे झूठ बोलकर राजगढ़ ले गया था और वहा उसे राजगढ़ के रहने वाले अपने दोस्त रमेश अहिरवार के हवाले कर चला गया। राजगढ़ में पति का दोस्त रमेश अहिरवार उसे अपने घर में स्थित एक कमरे में बंधक बनाकर दो सप्ताह तक लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। महिला के बयानो और पड़ताल के आधार पर थाना पुलिस ने पति के खिलाफ सबूत छिपाने, पत्नी की गुमशुदगी की झूठी एफआईआर दर्ज करने और पति के दोस्त रमेश अहिरवार के खिलाफ बंधक बनाकर बलात्कार करने सहित अन्य धाराओ में मामला दर्ज किया है।