Uncategorized

पति ने पत्नी की हत्या करवाने के लिये सुपारी देकर करवाया था कातिलाना हमला

घायल पत्नी की 11 दिन बाद मौत, पति समेत आधा दर्जन आरोपी सलाखो के पीछे

भोपाल । बिलखिरिया थाना इलाके में पति द्वारा पत्नी की सुपारी देकर कराए गए कातिलाना हमले में गंभीर रुप से घायल पत्नी की आखिरकार इलाज के दौरान 11 दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई। लव मैरिज के करीब सवा महीने बाद ही पति ने पत्नी से छुटकारा पाने के लिये उसकी हत्या करने की योजना बनाते हुए हमलावरो को सुपारी दी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति समेत आधा दर्जन आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। महिला की मौत के बाद प्रकरण में हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है।
थाना पुलिस के अनुसार हेमंत सेंगर पिता मान सिहं सेंगर (25) निवासी एल आई जी 01 फ्लेट न.209 गौरीशंकर परिसर कटारा हिल्स ने मामला दर्ज कराते हुए बताया की बीती 25 मार्च की दोपहर करीब दो बजे वह अपनी पत्नी मनीषा के साथ बाइक से खाना खाने के लिए घर से बनारसी ढाबा गया था। ढाबा बंद मिलने पर दंपत्ति वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह इंडेन गैस एजेंसी गोडाउन के पास पहुचे तो तभी पीछे से ओवरटेक कर दो बाइको पर सवार पॉच बदमाशो ने उनकी मोटर साइकल को रोक लिया। बदमाशो ने उसे गालिया देते हुए डंडो से मारपीट करनी शुरु कर दी। जब उसकी पत्नी मनीषा उसे बचाने बीच में आई तब दो बदमाशो ने मनीषा के साथ मारपीट करते हुए उसपर डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। उनकी पत्नी मनीषा के सिर, कंधे, गले और सीने पर चोट लगने से खून बहने लगा। मरपीट के बाद सभी आरोपियो ने उससे कहा कि अब हमारी बहन को साथ लेकर गया तो अगली बार दोनो को जान से खत्म कर देगें। फरियादी ने सदेंह जताया था, की पाँचो आरोपी उसकी पत्नी मनीषा के रिश्तेदार हो सकते है। बाद में उसने लोगो की मदद से मनीषा को इलाज के लिये एम्स अस्पताल पहुंचाया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु किये। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज, काल डिटेल और मुखबिर की मदद से छानबीन की। शुरुआती जॉच में सामने आया कि फरियादी पति द्वारा एफआईआर में पत्नी के साथ आने जाने के रास्ते की सही जानकारी नहीं दी गई है। वह किसी दूसरे रास्ते से पत्नी को लेकर गया था, और पत्नी के परिवार को फंसाने के लिये उन पर सदेंह जता रहा है। फरियादी पति हेंमत के शक के दायरे में आने पर पुलिस ने उससे अपने अंदाज में पूछताछ की तब फरियादी पति हेमंत सेंगर ने खुलासा किया की उसने 15 फरवरी 2024 को मनीषा के साथ कोर्ट मेरिज की थी। लेकिन शादी के बाद मनीषा उसके साथ अच्छा व्यवहार न करते हुए आये दिन झगड़ा करती और उसके दोस्तो के सामने ही गालीगलोज कर उसे अपमानित करती थी। अपनी बेइज्जती पति हेमंत से सहन नहीं होती थी। इसके बाद हेमंत ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मनीषा को मारने की योजना बनाई थी। योजना के अनुसार पति ने अपने परिचित रवि प्रजापति को पत्नी को ठिकाने लगाने के लिये तैयार करते हुए उसे 50 हजार रुपये देने की बात कही। इस पर रवि प्रजापति ने अपने साथी दोस्तो अमन, नीलेश, जितेन्द्र और अरुण को भी अपने साथ शामिल कर लिया। रचे गये षडयंत्र के मुताबिक हेमंत ने अपने साथियों के साथ मिलकर खुद पर हमला कराने और पत्नी मनीषा परमार पर जानलेवा हमला कराया था। खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी पति हेमंत सेंगर के साथियों रवि प्रजापति पिता भागचंद्र प्रजापति (26) निवासी, ग्राम रापडिया वार्ड 85 कटाराहिल्स भोपाल, अमन बिशांद्रे पिता धनराज विशांद्रे (25) निवासी म.न.37 आकृति एग्रो सिटी ग्राम मक्सी थाना मिसरोद, अरुण पिता रमेश सेन (28) निवासी. म. न. 72 पी.एच.ई.केंपस के पास माता मंदिर थाना टीटीनगर भोपाल, जितेंद्र कहार पिता शिवकुमार कहार (31) नि.7/24 झुग्गी न. 123 साउथ टीटी नगर भोपाल और नीलेश नौरिया पिता दशरथ नौरिया (26) निवासी मकान नंबर 573 चक्की चौराहा बरगद के पेड के नीचे थाना टीटीनगर भोपाल को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू ,डंडे सहित 3 मोटरसाईकिलें जप्त की थी।

Related Articles