Uncategorized

जज को हुआ था संदेह, जॉच में फर्जी निकला जमानतदार, जालसाजी का मामला दर्ज

भोपाल । राजधानी की जिला अदालत में फर्जी कागजात के जरिये हत्या के प्रयास के मामले के एक आरोपी की जमानत लेने का मामला सामने आया है। दस्तावेज पर सदेंह होने पर कोर्ट ने संदेह होने पर कागजात की जॉच कराई जिसमें वह फर्जी पाये गये। मामला जिला अदालत में रीडर कपिल श्रीवास की शिकायत पर दर्ज किया गया हैं।

एमपी नगर पुलिस के मुताबिक कपिल श्रीवार ने बताया कि अशोका गार्डन थाने में साल 2020 में हत्या के प्रयास का एक मामला कायम किया गया था। इसी प्रकरण में जमानत के लिए सुनवाई के बाद जून, 2021 अजीज नाम का जमानतदार कोर्ट पहुंचा था। जिला अदालत में 20वें अपर सत्र न्यायाधीश को उसके द्वारा पेश किये गये जमानत के दस्तावेज पर सदेंह हुआ। उन्होंने जमानत के दस्तावेजों की जॉच कराई जिसमें वह फर्जी निकला। इसके बाद पुलिस को जिला अदालत ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। जालसाजी का मामला दर्ज कर पुलिस दस्तावेजों के आधार पर असली अजीज नाम के व्यक्ति की तलाश कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Related Articles