Uncategorized

महापौर ने विशेष स्वच्छता अभियान में साफ-सफाई हेतु किया श्रमदान और स्वच्छता की शपथ दिलाई

महापौर ने नागरिकों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील भी की 
 भोपाल । महापौर मालती राय ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाए रखने व अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने हेतु गुरूवार को विभिन्न वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सफाई मित्रों के साथ उपलब्ध उपकरणों एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से साफ-सफाई हेतु श्रमदान किया। 
 महापौर मालती राय ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने हेतु विशेष सफाई अभियान के तहत जोन क्रमांक 09 के वार्ड क्रमांक 36 के अंतर्गत चांदबढ़, सौरभ कालोनी, हिनौतिया, पुष्पा नगर, 80 फिट रोड, स्टेशन क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 35 में जहांगीराबाद, बरखेड़ी, अहाता कल्ला शाह, जिंसी मुख्य मार्ग, पातरा, जोन क्रमांक 11 के वार्ड क्रमांक 39 के अंतर्गत खटीक कालोनी, चाणक्यपुरी, महामाई का बाग, नवीन नगर, रानी अमनबाई कालोनी, बरखेड़ी फाटक ऐशबाग क्षेत्र, जोन क्रमांक 12 के वार्ड क्रमांक 44 के अंतर्गत सुभाष नगर, सुदामा नगर, अभिरूचि परिसर, बिहारी मोहल्ला, अंबेडकर नगर आदि क्षेत्रों में क्षेत्रीय पार्षदगण व सफाई मित्रों के साथ साफ-सफाई हेतु श्रमदान किया। 
 सफाई अभियान के तहत सम्पूर्ण वार्ड क्षेत्र की बेहतर साफ-सफाई की गई और कचरा आदि को तत्काल उठवाकर निष्पादन स्थल पर पहुंचाया गया। इस दौरान महापौर श्रीमती राय ने नागरिकों को भी स्वच्छता बनाए रखने एवं अपने शहर भोपाल को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने का आह्वान भी किया। विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान महापौर परिषद सदस्य आनंद अग्रवाल, जोन क्रमांक 12 के अध्यक्ष विमलेश सिंह ठाकुर, पार्षद गीता प्रसाद माली,  शिरीन खान व संबंधित जोन के जोनल अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, वार्डों के दरोगा, स्वच्छता सुपरवाइजर भी मौजूद थे। 

Related Articles