Uncategorized
बदमाश ने घर में घुसकर महिला को लूटने का किया प्रयास, विरोध करने पर चाकू से किया हमला
भाग रहे बदमाश को पड़ोसियों ने पकड़ा
दतिया । मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक बदमाश ने घर में घुसकर एक महिला के आभूषण लूटने का प्रयास किया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने चाकू मारकर घायल कर दिया। महिला के चेहरे में छोटे आई है। वहीं महिला के चिल्लाने के बाद पड़ोसियों ने बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने ईएमएस को बताया की यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मातन के पहरे का है। महिला अपने घर में काम कर रही थी, इसी दौरान बदमाश घर में घुस गया। इसके बाद चाकू दिखाकर कान में पहने सोने के झुमके को खींचने का प्रयास किया। जब महिला शोर मचाया तो चेहरे में चाकू से हमला कर भागने लगा। महिला का शोर सुन आसपास रहने वाले पडोसी इकट्ठा हो गए और भाग रहे बदमाश का पीछा कर उसे पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।