Uncategorized

चलती ट्रैनो से मुसाफिरो का सामान चुरा कर कूद गये बदमाश

भोपाल । शातिर बदमाश चलती ट्रेनो में सफर करने वाले मुसाफिरो को लगातार अपना निशाना बना रहे है। ऐसे ही दो मामले सामने आये है, जिनमें आरोपी चलती ट्रैन से कूद कर चंपत हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से रीवा के रहने वाले बालेन्द्र दुबे ने अपनी शिकायत में बताया कि वो अपनी पत्नी पूजा दुबे के साथ ट्रैन से अनूपपुर से भोपाल का सफर कोच एस-9 में थे। भोपाल आने से पहले वो बर्थ से उतरे और आसानी के लिये उन्होंने अपना लगेज कोच के गेट पर रख दिया। स्टेशन पहुंचने से थोड़ी दूरी पहले ट्रेन की रफ्तार कम हो गई थी। तभी अचानक लगभग 15-16 साल का किशोर तेजी से आया और गेट पर रखा उनका ट्राली बैग लेकर चलती ट्रेन से कूद कर भाग गया। हालांकि फरियादी ने उसे दबोचने के लिये ट्रेन से नीचे उतरकर उसका पीछा करने का प्रयास किया लेकिन बदमाश उन्हें चकमा देकर चंपत हो गया। चोरी गये बैग में कपड़े, हजारो की कीमत की दवाईयां, जरुरी दस्तावेज समेत करीब 25 हजार का सामान रखा था। इसी तरह फरियादी अजय विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि 24 अक्टूबर को वह भोपाल से विदिशा जाने के लिये राज्यरानी एक्सप्रेस के जनरल कोच के गेट पर बैठकर सफर कर रहा था। इस दौरान उनका मोबाइल उनके हाथ में था। ट्रैन के निशातपुरा रेलवे स्टेशन साईं मंदिर के पास पहुंचने पर एक युवक ने चलती ट्रेन में ही उनके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल नीचे गिरा दिया। इससे पहले वह कुछ समझ पाते झपट्टा मारने वाला बदमाश चलती ट्रैन से नीचे कूदा और उनका 16 हजार कीमत को मोबाइल उठाकर भाग गया। दोनो ही मामलो में पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर हुलिये के आधार पर उनकी सुरागशी के प्रयास शुरू कर दिये है।

Related Articles