कीमती माल नहीं हजारो की सब्जी चुरा कर ले गये बदमाश
भोपाल। पुराने शहर के शॉहजहॉनाबाद थाना इलाके में चोरी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यह चोरी कीमती माल नहीं बल्कि सब्जियो की है। यहॉ सड़क किनारे फुटपाथ पर लगने वाली सब्जी की दुकान से अज्ञात बदमाश 11 कैरेटों में रखी हजारो की सब्जी चोरी कर चंपत हो गये। थाना पुलिस के अनुसार अनवर पिता अब्दुल सलाम (44) ने शिकायत करते हुए बताया कि वह संजय नगर में रहता है, और तीन मोहरा के पास फुटपाथ पर सब्जी की दुकान लगाता है। बीती 13 फरवरी को रात के समय उसने बची हुई सब्जियो को 64 कैरेटों में भ्ररकर रखते हुए तिरपाल से दुकान ढंककर अपने घर चला गया। अगले दिन जब वह दुकान पहुंचा तो देखा की सब्जी से भरे 11 कैरेट चोरी हो चुके थे। पहले तो उसने अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी न लगने पर वह थाने पहुंचा। थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। जॉच टीम का कहना है कि सब्जी से भरे इतने कैरेटो को ले जाने के लिये अज्ञात आरोपी ने बड़े वाहन का प्रयोग किया होगा। चोरी गई सब्जियो की कीमत 300 बताई गई है। आरोपी का सुराग जुटाने के लिये पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।