Uncategorized
नाबालिग बेटी से हरकत, युवती से रेप करने वाला भी गिरफ्तार
इंदौर । इंदौर में रेप के दो मामले सामने आए हैं। एक जगह तो सगे पिता ने नाबालिग बेटी से हरकत की। पुलिस ने दोनों ही जगह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पिता-पुत्री के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला हीरानगर थाना के गौरीनगर का है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ उसी की 17 साल की नाबालिग बेटी ने प्रकरण दर्ज करवाया है। आरोपी की पत्नी नहीं है, बेटी उसके साथ रहती है। कल आरोपी नशे की हालत में आया और बेटी को ही बुरी नीयत से पकड़ लिया था। भंवरकुआं पुलिस ने आरोपी विकास पिता आनंद त्रिवेदी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी तीन साल से शादी का झांसा देकर उसकी आबरू से खिलवाड़ कर रहा था।