Uncategorized

The owner of Shree Gayatri Food cheated crores : सीईओ व जनरल मैनेजर ने मिलीभगत कर लगाई 15 करोड़ की चपत

दुबई, कुवैत की कंपनियो को बॉय वन गेट वन का ऑफर देकर किया गोलमाल


Bhopal The owner of Shree Gayatri Food cheated crores : हबीबगंज थाना इलाके की अरेरा कॉलोनी इलाके में स्थित जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट कंपनी के सीईओ और जनरल मैनेजर ने दुबई और कुंबैत की दो कंपनियों के मालिकों के साथ मिलकर अपनी कंपनी ही कंपनी को चालाकी से करोड़ो रुपये का चूना लगा दिया। शातिर जालासाजो ने बिना किसी आर्डर के कंपनी के नियमों को दरकिनार कर दूसरी कंपनी के मालिको को हर प्रोडक्ट पर फ्री प्रोडक्ट देकर उन्हें लाभ पहुंचाया। लगातार नुकसान होने पर जब कंपनी मालिक का ऑडिट कराया तब जालसाजी और गबन का खुलासा हुआया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार दुर्गेश बिहार कॉलोनी जेके रोड पर रहने वाले 47 वर्षीय प्रदीप कुमार राठौर ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया की वह अरेरा कॉलोनी स्थित श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट कंपनी में फायनेंस मैनेजर हैं। यह कंपनी शाहपुरा निवासी किशन मोदी की है, जिसमें ई-मेल पर आर्डर मिलने के बाद माल की सप्लाई की जाती है। आरोप है कि तीन साल पहले जून 2020 से उनकी कंपनी के सीईओ सुनील त्रिपाठी और जनरल मैनेजर बामिक सिद्दीकी ने इंदौर के हितेश पंजाबी और इलाहबाद के रहने वाले बलजीत शर्मा की दुबई व कुबेत में स्थित कंपनियों को जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट कंपनी से मई 2023 के दौरान अलग-अलग समय पर 15 करोड़ के प्रोडक्ट सप्लाई कर दिए। दोनो आरोपियों ने कंपनी के अधिकृत ई-मेल पर बिना ऑडर लिये ही दोनों कंपनियों को बिना किसी ऑफर के हर प्रोडक्ट पर एक प्रोडक्ट फ्री का ऑफर देकर माल सप्लाई किया। कंपनी में उत्पादन तो लगातार हो रहा था, लेकिन फायदा नहीं हो रहा था। संदेह होने पर कंपनी के एकाउंट का ऑडिट कराया गया। जिसमें सामने आया कि सीईओ और जनरल मैनेजर ने दुबई और कुबेत की कंपनियों को बिना कंपनी का जानकारी दिये ही लाभ पहुंचाते हुए करीब 15 करोड़ की धोखाधड़ी कर गबन किया है। इसकी भनक लगने पर कंपनी के सीईओ सुनील त्रिपाठी और जनरल मैनेजर बामिक सिटीकी मोबाइल बंद कर गायब हो गए। आवेदन की जॉच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी और गबन का मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles