Uncategorized

चोरी नकबजनी की बारदात करने वाला गिरफ्तार, 5 लाख रुपये का माल बरामद

आरोपी मिसरोद, बागसेवनिया, टी.टी.नगर , हबीबगंज, शाहपुरा सहित कई थाना क्षेत्रो मे दे चुका है बारदातो को अंजाम 

                    भोपाल । मिसरोद थानांतर्गत 30 जनवरी 2023 फ्लैट न. 505 चिनार ड्रीम सिटी फ्लैट में चोरी की घटन हुई थी जिसमें लाखों रुपए के सोने चादी के जेवर चोरी हुए थे जिसकी सूचना पर अपराध क्र. 34/23 धारा 454,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । उक्त वारदात के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर माल जब्त किया। 
उक्त चोरी की घटना में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना मिसरोद,बागसेवनिया,कटारा क्षेत्र के  कैमरो को चेक करने तथा तकनीकी संसाधनो का सूक्ष्मता से अवलोकन  उपरांत मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुआ कि घटना दिनांक को चिनार ड्रीम सिटी मिसरोद की चोरी कि घटना के सीसीटीव्ही फुटेज मे दिखा संदेही 55 झुग्गी बस्ती जाटखेड़ी मे अपनी बहन के यहा आया है जो मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जिन्होने तुरंत टीम भेज कर तस्दीक करने हेतु निर्देशित किया, मौके पर पुलिस टीम पहुच कर संदेही को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछने पर अपना नाम बब्लू उर्फ प्रकाश पिता सोपान बताया चोरी के संबंध मे पूछताछ करने पर घुमाफिरा कर बाते करने लगा जिससे हिकमतअमली से पूछताछ करने पर घटना घटित करना बताया एवं चोरी गया माल मशरूका जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ।                        
 
 दिन मे करता था सूने घरो की  रैकी और मौका पाकर दिन के समय सूने घर का ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर देता था बारदात को अंजाम ।
 इस प्रकरण में थाना प्रभारी मिसरोद उनि रास बिहारी शर्मा ,उनि लवेश कुमार , प्र आर दीपक मालवीय, आर. सुभाष पटेल , आर. मुकेश पटेल सहित थाना का अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।
 
 
 
 

Related Articles