Uncategorized

राजधानी में पुलिस ने ही छंटवा दिए हरे-भरे पेड़

भोपाल । राजधानी मे विकास के नाम विगतवर्षों से पेड़ों की कटाई निरंतर जारी है। लेकिन प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा। एक तरफ सरकार करोड़ों रुपए पौधारोपण पर खर्च कर रही है । वहीं जिन्हे शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी दी गई है उनकी ही छात्र छाया में वर्षों पुराने पेड़ों की कटाई छटाई करवाई जा रही है। इसका ताजा मामला राजधानी के बाग सेवनिया थाने परिसर में लगे पेड़ों की कटा का है । थाना बागसेवनिया के अंदर लगे पेड़ों की बड़ी-बड़ी शाखाएं काट दी गईं जबकि आस पास बिजली की कोई लाइनें भी नहीं है । थाने के मुख्य द्वार पर लगे पीपल के पेड़ को भी छांटा गया है। जानकारी मिली है कि इसकी अनुमति नहीं ली गई है। जब शहर में पुलिस थानों में पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से की जाएगी तो आम आदमी तो काटने में पीछे नहीं रहेगा। लेकिन इन पर अंकुश कोन लगाएगा। शहर में इसी तरह से पुलिस के संरक्षण में कितने ही पेड़ काटे गए होंगे यह अनुमान तो प्रशासन और सरकार को लगाना चाहिए। 

Related Articles