Uncategorized

गरीबों को मिलेगा 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, भूमिहीन मजदूर को 10 हजार रुपए : राहुल गांधी

राजनांदगांव में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

राजनांदगांव,। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी की दो बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया| उन्होंने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस की सरकार बनती है तो गरीब वर्ग को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कर दिया जाएगा| इसके साथ ही भूमिहीन मजदूरों को 7 हजार रुपये की राशि बढ़ाकर 10 की जाएगी|
राहुल गांधी ने राजनांदगांव में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे| उन्होंने कहा कि डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक का मुफ्त इलाज और अन्य लोगों को 50 हजार से बढ़ाकर 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराया जाएगा| उन्होंने कहा कि पार्टी घोषणा पत्र में भूमिहीन मजदूर को मिलने वाली 7 हजार रुपए की राशि 10 हजार रुपए करना शामिल है| उन्होंने कहा कि पांच साल पहले हमने छत्तीसगढ़ की जनता से जो वायदे किये थे वो पूरे किये हैं| हमने कहा था कि किसानों का कर्जा माफ होगा, और एक सरकार आएगी, किसानों की रक्षा करेगी| किसानों की, मजदूरों की आवाज सुनेगी, और उनको सुनकर सरकार चलाएगी| उन्होंने कहा कि हमने यह भी कहा था कि किसानों को धान का 2500 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा| इस तरह हमने 15-20 वादे नहीं किये थे, बल्कि 4-5 वादे ही किये और उन्हें हमने पूरा करके दिखाया| वादे से आगे आज 2640 रुपए प्रति क्विटंल किसान को मिल रहा है| इसके साथ ही राहुल ने कहा कि आप भले न बोलें लेकिन इसे आने वाले समय में हम 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक करेंगे| क्योंकि हम किसानों के दिल की आवाज समझते हैं| राहुल गांधी ने कहा कि आज सुबह ही मैने और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान और मजदूरों से बातचीत की| सभी का कहना था कि जो वर्तमान सरकार ने पिछले पांच सालों में किया है, किसी भी सरकार ने नहीं किया| उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर और छोटे व्यापारी और मजबूत हों यही हमारी चाह है| इसी पर आगे भी काम करने का वादा राहुल गांधी ने सभा में उपस्थित जन समूह से किया|

Related Articles