Uncategorized
जिसने मताधिकार चुराया, उसे जनता सबक सिखाएगी
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ईएमएस बातचीत से कहा
भोपाल । कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि मध्यप्रदेश में बदलाव की बयार बह रही है। पिछले अठाहर सालों में भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश में जो गड़बड़-घोटाले किए हैं, मताधिकार चुराने का जो अपराध किया है, विधानसभा चुनाव में जनता उसका बदला जरूर लेगी। उनका दावा है कि इस बार मध्यप्रदेश में फिर कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया से ईएमएस ने मप्र विधानसभा चुनाव और तमाम राजनीतिक मुद्दों पर अनौपचारिक बातचीत की। पेश हैं उनसे बातचीत के मुख्यांश-
सवाल-कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में एक सीट आमला (बैतूल) को छोडक़र प्रदेश की सभी 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस कितनी सीटें मिलने की उम्मीद रखती है?
जवाब-निश्चित रूप से नतीजे बहुत अच्छे आएंगे। हम प्रचंड बहुमत से मप्र में सरकार बनाएंगे। कांग्रेस की नीति और प्रतिबद्धता को देखते हुए 18 सालों से त्रस्त जनता बदलाव करेगी। शिवराज सरकार ने मताधिकार चुराने का जो अपराध किया है, उसका चुनाव में जनता बदला जरूर लगी।
सवाल-कांग्रेस ने कई सीटों पर बाहरी लोगों को टिकट दिए हैं। कई टिकट बदले गए हैं। इससे कांग्रेस को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। क्या कहती हैं आप?
जवाब-सभी को तो टिकट दिया नहीं जा सकता है। परिवर्तन जीवन का नियम है । गलत टिकट हुआ है, तो बदला भी जा सकता है। समीकरण देखे जाते हैं। आसपास की सीटों पर उसका प्रभाव देखा जाता है। ऐसा सभी राजनीतिक दलों में होता है। यह कोई बड़ी बात नहीं है ।
सवाल-जातिगत जनगणना को लेकर भाजपा आरोप लगा रही है कि, कांग्रेस देश के लोगों को जातियों में बांटना चाहती है, क्या कहती हैं आप?
जवाब- पिछले दस सालों से केंद्र में मोदी सरकार काबिज है। केंद्र सरकार में आज मात्र 90 सेक्रेटरी में से सिर्फ 3 सेक्रेटरी ओबीसी से हैं । इसका जवाब मोदीजी को देना चाहिए। देश में 10 मुख्यमंत्री हैं। उनमें से सिर्फ एक ओबीसी से है। उनकी भी रुखसत होने वाली है । जहां पर ओबीसी वर्ग के हक और सम्मान की बात होती है, मोदी जी बगले झांकने लगते हैं । लेकिन हम मोदी जी को मजबूर करेंगे और जातिगत जनगणना होकर रहेगी ।
सवाल-मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्रियों, एक राष्ट्रीय पदाधिकारी और सात सांसदों को मैदान में उतारा है। इस पर क्या कहेंगी?
जवाब- भोपाल में पोस्टर देखकर लग रहा है कि मोदी जी भी दावेदार हो सकते हैं। वे भी विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं । भाजपा में ग्राम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक के चुनाव में मोदी जी ही दावेदार रहते हैं । लेकिन अब यह बात खत्म हो चुकी है । हिमाचल और कर्नाटक के बाद अब मप्र की जनता भी उन्हें नकारने वाली है । छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम की जनता भी भाजपा को दुत्कारने वाली है। बड़ी बात नहीं कि 2024 में भी देश की जनता भाजपा और मोदी को नकार दे।
सवाल-विधानसभा चुनाव के बीच भोपाल में भाजपा द्वारा जगह-जगह अयोध्या राम मंदिर निर्माण के पोस्टर लगाए गए हैं? क्या भाजपा असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है?
जवाब-यह भाजपा का चुनावी हथकंडा है। मुझे लगता है श्री राम ही भाजपा-मोदी को पथ पर लाएंगे। जिन लोगों ने बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक असमानता, मणिपुर में बेइज्जत की गईं महिलाओं और अडानी महा घोटाले की अनदेखी की, वो न राम को समझते हैं न रामायण को। भाजपा धर्म के नाम पर सिर्फ जनता को मूर्ख बना रही है। जनता अब समझ चुकी है। वो ही इनको समझाएगी।
सवाल-अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन पर सवाल उठा रहे हैं, क्या कहेंगी?
जवाब-इंडिया गठबंधन से परेशान सिर्फ भाजपा हो रही है। इंडिया गठबंधन इंटैक्ट है, इस पर कोई सवालिया निशान नहीं है। इंडिया गठबंधन पर सवाल उठाना फिलहाल जल्दबाजी होगी।