Uncategorized

टेंट कारोबारी पर फायरिंग करने वाला इनामी बदमाश रिमांड पर

भोपाल। तलैया थानां इलाके के बुधवारा क्षेत्र में टेंट कारोबारी की हत्या का प्रयास करते हुए उस पर फायरिंग की वारदात के मास्टर माइंड को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, लेकिन 29 दिन बाद वह चोरी छिपे अपने परिवार से मिलने आया जिसकी भनक पुलिस को लग गई और उसे दबोच लिया गया। थाना पुलिस ने बताया कि तलैया निवासी नवाज रियाज टेंट कारोबारी हैं। उनके दुकान खरीदने को लेकर अड़ीबाजी कर रहे बदमाशो ने बीती 3 दिसंबर को उनके साथ मारपीट कर गोली चलाकर घायल कर दिया था। घअना में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वारदात के मुख्य आरोपी सहित तीन अन्य फरार चल रहे थे। घटना का मास्टरमांइड आमिर अली उर्फ बर्फ की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आगे बताया कि आमिर को रविवार को उस समय दबोच लिया गया जब वह अपने परिवार से मिलने के लिए आया था। बदमाश को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि उसने झांसी, छत्तरपुर और मुंबई में फरारी काटी थी। पुलिस घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles