पांच साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाला वहशी धराया, दुष्कर्म के बाद वहीं झाड़ियों में छुप गया
इन्दौर । पांच वर्षीय मासूम बच्ची को सोई होने के चलते झोपड़ी में ही छोड़कर उसके मजदूर अभिभावक नजदीक ही मजदूरी करने चले गए थे तभी एक वहशी दरिंदे ने उस मासूम को अपनी हवश का शिकार बना डाला। यही नहीं इसके बाद वह वहीं नजदीक की झाड़ियों में छुप गया। पुलिस ने पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले उस वहशी को गिरफ्तार कर लिया है । मामला हीरानगर थाना क्षेत्र का है। जहां स्कीम नम्बर 136 में अपनी झोपड़ी में सो रही मासूम बच्ची को ये वहशी युवक अगवा करके ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि ये वहशी कचरा बिनने वाला है। हीरानगर थाना पुलिस के अनुसार घटना आज दोपहर 1:00 बजे की है जब खरगोन से आए मजदूर अपनी 5 वर्षीय बालिका को सोता हुआ छोड़कर पास ही मजदूरी कर रहे थे। इसी बीच एक युवक झोपड़ी में घुसा और बच्ची को उठा कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची के परिजन झोपड़ी में पहुंचे तो बच्ची गायब मिली और उन्हें घटना का पता चला। बच्ची की खोजबीन करते पुलिस को भी क्षेत्रीय निवासियों के साथ जाकर शिकायत की जिस पर तुरंत एक्शन लेते पुलिस ने भी बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी। तो वह झोपड़ी के कुछ दूरी पर मिल गई और उसकी हालत देख पूरा माजरा समझ में आ गया। बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचा आरोपी की तलाश की जाने लगी वह भी पास की झाड़ियां में छुपा हुआ ही मिल गया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना नाम मंगल पिता लाल सिंह उम्र अठारह वर्ष निवासी देवास बताया है। पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है वहीं बच्ची की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।